जशपुर

पत्थलगांव से कुनकुरी तक जल्दी ही बनेगी सडक़, आवागमन होगा बेधडक़
14-Dec-2023 5:01 PM
पत्थलगांव से कुनकुरी तक जल्दी ही बनेगी सडक़, आवागमन होगा बेधडक़

सीएम साय के निर्देश के बाद कार्यों में आई प्रगति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 दिसंबर।
पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में आवागमन करने वाले आमनागरिको कि समस्याएं शीघ्र ही दूर होंगी। सडक़ पर उन्हें हिचगोले खाते नहीं गुजरना पड़ेगा और न ही कही आने जाने में अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के पश्चात पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच सडक़ों के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई है। सडक़ निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी को भी इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल द्वारा भी सडक़ के कार्यों का निरीक्षण कर हर दिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक सीसी रोड़ के निर्माण कार्य को इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 

जशपुर मुख्यालय सहित यहां से पत्थलगांव और अन्य स्थानों में आने-जाने के लिए महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे-43 सडक़ निर्माण कार्य की गति को अब बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के पश्चात टीबीसीएल कंपनी के द्वारा सडक़ में जगह-जगह अतिरिक्त मजदूर लगाकर काम कराया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि पथलगाँव शहर में सीसी रोड़ का काम दिसंबर महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग में स्थित झंडा घाट में पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा है। 
इसी तरह बेला घाट में घाट कटिंग के कार्यों और डीएलसी, जीएसबी, मिट्टी के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। यहां सीसी रोड निर्माण पूरी प्रगति से चल रहा है। बंदरचुआ के पास कंपनी ने लगभग 1 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण पूरा कर लिया है। अभी कंपनी द्वारा 5 से 6 अतिरिक्त एक्सकेविटर खुदाई और मिटटी हटाने के कार्यों में लगाया गया है। बंदरचुआ से तामासिंहा और तामासिंहा से नवाटोली होते हनुमान टेकरी की तरफ जल्दी ही सीसी रोड का निर्माण कर दिया जाएगा। सडक़ का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा अतिरिक्त डीएलसी पेवर और सीसी रोड का पेवर भी मोबलाइज किया गया है, जिससे कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ईब, नैनी सहित अन्य नदियों में पुल निर्माण के कार्यों के लिए एक्सपर्ट इंजीनियर और लगभग 200 अनुभवी मजदूर लगाए गए हैं। 

पत्थलगांव से लेकर कुनकुरी तक के सडक़ के कार्यों में विलंब न हो और कार्य तय सीमा पर पूर्ण हो सके, इस पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य कराएं जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव से लेकर कुनकुरी तक के सडक़ निर्माण की गति को बढ़ाने और जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सडक़ के बनने से इस मार्ग पर आवागमन करने वालों की बड़ी सहूलियत मिलेगी। वे सुगम तरीके से बेधडक़ सडक़ों पर यात्रा कर सकेंगे।
——--

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news