बलरामपुर

शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी कार से कुचलकर हत्या, बंदी
14-Dec-2023 9:21 PM
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी कार से कुचलकर हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,14 दिसंबर।
  आवराझरिया घाट में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।  शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कार से कुचलकर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने युवती के प्रेमी बैंककर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 19 नवम्बर की शाम अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी निवासी 23 वर्षीया पूजा देवांगन की लाश आवराझरिया घाट पर मिली थी। पुलिस को पूजा की लाश के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक लाख रुपये का ब्लैंक चेक व मृतिका का आधार कार्ड, पैन कार्ड मोबाइल मिला था। पुलिस मृतिका के कब्जे से मिले सामानों के आधार पर जांच कर रही थी।

 पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व सायबर सेल की भी मदद ली थी। पुलिस ने सायबर सेल द्वारा की गई कॉल डंपिंग के आधार पर उसके प्रेमी अजित से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एडीशनल एसपी चंद्रेश सिह ठाकुर के मुताबिक आरोपी 30 वर्षीय अजित पाठक रामानुजगंज ग्रामीण बैंक में पदस्थ है और पूजा देवांगन व अजित के अम्बिकापुर पदस्थापना के दौरान पिछले तीन वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे। वहीं 28 नवम्बर को आरोपी की शादी अन्यंत्र होनी थी, जिससे क्षुब्ध होकर पूजा अजित से मिलने 19 नम्बर को दोपहर में बलरामपुर पहुँची थी और आरोपी से मिली भी, इस बीच पूजा अजित पर शादी करने का दबाव बना रही थी,लेकिन यह बात अजित को नागवार गुजरी और तैश में आकर अजित ने अपनी कार से पूजा को ठोकर मार दी और कार से नीचे उतरकर मृतिका की नब्ज भी टटोली थी, लेकिन पूजा की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना के बाद अजित मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या व साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news