बलरामपुर

ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मी बेमुद््दत हड़ताल पर
15-Dec-2023 7:41 PM
ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मी बेमुद््दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 दिसंबर।
जिले के रामानुजगंज में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, यहां के डाक कर्मचारी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पोस्ट ऑफिस का काम-काज भी प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों की प्रमुख मांगे हंै कि आठ घंटे काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ, ग्रामीण डाक सेवक को सभी तरह की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर जैसे आईपीपीबी बचत योजना मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाए।

कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश को लागू किया जाए। ग्रामीण डाक सेवक की सेवा निर्वहन लाभ 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए,साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन प्रदान किया जाए।

व्यवसायिक लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को उनके स्वयं के मोबाइल फेसबुक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का पालन करने बिना उनकी इच्छा एवं जानकारी के विरुद्ध स्वयं के मोबाइल उपकरणों का उत्पीडन रोका जाए। सामान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू करें। शाखा डाकघरों का कार्य बढ़ाने के लिए सभी शाखा डाकघरों को लेपटॉप प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news