जशपुर

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, विद्यार्थियों ने भी करवाई जांच
15-Dec-2023 8:35 PM
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, विद्यार्थियों ने भी करवाई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर,15 दिसंबर। फ़ास्टेक कंप्यूटर सोसाइटी (एन.जी.ओ) जशपुर के द्वारा एक दिवसीय ‘जनरल हेल्थ चेकअप एवं सिकलसेल जाँच स्क्रीनिंग शिविर’ का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव  राहुल मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया।

संस्था प्रमुख आशीष कुमार सोनी ने बताया कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती ठंड और गिरता पारा है। जिसकी वजह से सर्दी-ख़ांसी, बुख़ार के मरीजों का तांता जि़ला अस्पताल में हर रोज़ देखने को मिल रहा है।

संस्था में जि़ले भर से विद्यार्थी कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं। घर से दूर होने की वजह से इन विद्यार्थियों को ऐसे समय में काफ़ी परेशानी होती है। जिसकी वजह से यह शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से बीपी, शुगर, वजन जाँच, बुखार और सिकलसेल की जांच के साथ-साथ जनरल हेल्थ चेकअप किया जा रहा हैं। विद्यार्थियों को अस्पताल की भारी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है, जिससे उनमें ख़ुशी व्याप्त है। जिन विद्यार्थियों की तबीयत खऱाब थी, उनको दवा भी दी गई।

जि़ला अस्पताल के सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके लिए जि़ला अस्पताल से शिविर प्रभारी डॉ. साकेत वर्मा आरएमए, भारत लाला खूँटे एमपीएस, संतोष कुमार लैब टेक्नीशन, आशीष मिंज लैब टेक्नीशन,  मनीला तिग्गा स्टफ़ नर्स, बीके सिंह एमपीडब्ल्यू, सावित्री प्रधान एएनएम, बसंती पटेल स्टाफ़ नर्स, दीपक चंद्र प्रकाश आरएचसी, ईश्वर यादव आरएचसी के साथ लोदाम बीएमओ डॉ. आशुतोष तिर्की के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसके लिए हमारी संस्था जि़ला अस्पताल व सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news