बलरामपुर

बिना नंबर प्लेट अथवा आड़े-तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई
19-Dec-2023 10:04 PM
बिना नंबर प्लेट अथवा आड़े-तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,19 दिसंबर। बिना नंबर प्लेट अथवा आड़े-तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

सुगम यातायात प्रबंधन एवं सडक़ सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सडक़ दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु स्थान चांदो चौक बलरामपुर में विमलेश कुमार देवांगन (रक्षित निरीक्षक) यातायात प्रभारी बलरामपुर के द्वारा रोड में बिना नंबर प्लेट के वाहनों एवं आड़े तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बिना नंबर के वाहनों को रोक कर सभी वाहनों के नबर प्लेट मे नंबर लिखवाया गया एवं समझाइश के साथ अपील की गई कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों को ना चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें भविष्य में नियमों के उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु समझाइश दी गई।

उक्त अभियान में थाना यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर , स उ नि अशोक तिर्की ,  प्रधान आरक्षक बूटन सिंह आरक्षक अमित मिंज,आरक्षक राकेश सिंह,आरक्षक नरेंद्र यादव,आरक्षक कुमार सानू एवं महिला आरक्षक इंद्रमुनि कुजूर उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news