बलरामपुर

सभी के सुझाव से करेंगे काम, नहीं चलेगी किसी की मनमानी-सिद्धनाथ
21-Dec-2023 8:41 PM
सभी के सुझाव से करेंगे काम, नहीं चलेगी किसी की मनमानी-सिद्धनाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 21 दिसंबर।
पूर्व संसदीय सचिव व सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने ग्राम पंचायत जमीरा में करीब 3 करोड़ 58 लाख 39 हजार की लागत से जल जीवन मिशन के तहत निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

मंगलवार को ग्राम पंचायत जमीरा में जल जीवन मिशन के तहत कराये जाने वाले निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा थे। अतिथि के रूप में पूर्व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, जनपद सदस्य खसरु राम बुनकर, सरपंच बैसाखी देवी, उपसरपंच प्रमोद गुप्ता भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल थे।

आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ग्राम जमीरा स्व. काका लरंग सांय का चहेता गांव है, इसका ख्याल रखते हुए ठेकेदार व अधिकारियों को बेहतर कार्य करने का आग्रह किया तथा आगे कहा-मेरी पत्नी उद्देश्वरी पैकरा को आप सभी ने भारी मतों से विजयी बनाया है, आप सभी के सुझाव से ही हम सभी काम करेंगे। किसी प्रकार का मनमानी कार्य नहीं करेंगे। सभी कार्य को आने वाले समय में सभी के सुझाव से किए जाने का वादा किया।

इस दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा के समक्ष ग्रामवासियों की ओर से ग्राम जमीरा से लगे डुमरपाठ के बेनगंगा नदी के जीर्णोद्धार की बात रखते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने कहा- 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि बेनगंगा नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा, पिछला चुनाव हार जाने की वजह से उक्त कार्य आज तक नहीं हुआ, अब फिर से भाजपा की सरकार आ चुकी है, इस ओर ध्यान आकर्षित कर बेनगंगा नदी के जीर्णोद्धार किए जाने की बात रखी।

 वरिष्ठ भाजपा नेता बलिबेचन गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच राजनितिक चर्चाओं पर जोर देते हुए सभी आगामी लोक सभा चुनाव में भारी मतों से जमीरा पाठ से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।

जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने कहा- मैं इस क्षेत्र का जनपद सदस्य रह चुका हूं और क्षेत्र के विकाश के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा हैं कोरोना काल के समय से ही केंद्र सरकार द्वारा चावल फ्री दिया जा रहा है, वो अब आगामी 5 वर्षों तक जारी रहेगा। इसके साथ प्रदेश सरकार मोदी की सभी गारंटी योजना को जल्द ही लागू कर सभी को लाभ दिलाना शुरू हो जाएगा। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में इससे उठकर भाजपा को जीतने की अपील की।

इस दौरान पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, भाजपा नेता रघुनाथ गुप्ता, बालीबेचल गुप्ता, उमेश्वर ओझा, सुधेश पैकरा, जिला प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, एमड़ी शमीम, राकेश भारती, रमेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, रामानंद यादव, अर्जुन यादव, पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विकेश साहू, पूर्व भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता (राजा), विनय यादव, उत्तम गुप्ता, अजय सिंह (विक्की), अमरदयाल यादव, नितेश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुसमी एसडीओ प्रदीप केरकेट्टा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

पाइपलाइन बिछाकर होगी सप्लाई
पीएचई विभाग के एसडीओ प्रदीप केरकेट्टा ने योजना के संबंध में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जमीरा पाठ में 3 करोड़ 58 लाख 39 हजार की लागत से नल जल के लिए स्वीकृत हुए हैं, इसमें पंचायत के 11 टोले-पारे हैं। सभी जगह शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य होगा। सभी के घर में नल से पेयजल पहुंचाने हेतु नल स्टैंड पोस्ट बनाया जाएगा। जहां बोर भी जरूरत होगी वहां बोर खोदा जाएगा। गांव में 8 स्टील का स्ट्रक्चर तैयार करके पानी टंकी लगाई जाएगी। दो बड़ा आरसीसी वाटर टैंक भी बनाकर सभी जगह पाइप लाइन विस्तार कर पेयजल सप्लाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news