रायपुर

शहर में चेन स्नेचर सक्रिय, पहली पसंद मोबाइल, फिर चेन
26-Dec-2023 2:29 PM
शहर में चेन स्नेचर सक्रिय, पहली पसंद मोबाइल, फिर चेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। 
राजधानी में अब तक घरों मेंं सेंधमारी कर जेवरात पार कर रहे थे लेकिन अब चेन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं। पहले  बाहरी इलाकों में वारदात कर पुलिस की सक्रियता परखी और फिर शहर के ह्रदय स्थल  को टारगेट बनाया। कभी सुबह सुबह तो कभी शाम को लूटा। बीते पांच दिनों में लूट के पांच मामले हुए। इनमें मोबाइल और चेन लूटा।

पहली  घटना  आउटर के गांव टेकारी में हुई।20 दिसंबर शाम 7 बजे कोलंबिया कॉलेज की छात्रा से  दे बाइक सवारों ने  मोबाइल छीना। इसके दो दिन बाद इसी इलाके में 12 वीं की छात्रा से लूटा। 21 दिसंबर को डीडी नगर में सुबह 9 बजे एक घरेलू कामकाजी महिला को रोककर दो युवकों ने पैसे मांगे। न देने पर उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले। फिर 23 तारीख को ई रिक्शा से जा रही वृध्द  महिला के गले से सोने का चेन ले भागे। 

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के वार्ड-11 इंदिरा पारा जैन मंदिर के पास रहने वाली अमृत बाई जैन (77) को घर लौटने भाठागांव बस स्टैंड जा रही थी। वह सत्ती मंदिर के पास ई रिक्शा में सवार हुई थी। पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचते  ही कोई अग्यात स्नैचर वृद्धा के गले से चेन छीनकर भाग निकला। महिला ने कल शाम रायपुर  कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चेन की कीमत 50 हजार रूपए बताई गई है।

इसके अगले ही दिन 
24 दिसंबर की सुबह 7 बजे मार्निंग वॉक कर रहे वकील मनीष अहलूवालिया से मोबाइल लूटा। बाइक में आए दो युवक जयस्तंभ चौक से तात्यापारा चौक के बीच दाबके स्कूल के पास मनीष से मोबाइल छीन कर भाग निकले। युवक दाबके स्कूल के पास छीना और कंकालीपारा की ओर भागे। मनीष की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस डायरी गोलबाजार पुलिस को भेज दिया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news