जशपुर

सुशासन स्थापित करने का संकल्प, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
26-Dec-2023 2:48 PM
सुशासन स्थापित करने का संकल्प, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 दिसंबर।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। शहर और गाँवों में अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को रखकर नमन  किया गया और माल्यार्पण के साथ उन्हें सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया।

अटल बिहारी जी अपने प्रबल वक्तत्व के कारण जाने जाते हैं। सोमवार को उनके जन्म दिवस को बहुत ही सम्मान के साथ शहर से लेकर गांव-गांव तक अटल चौक पर मनाया गया। जिला मुख्यालय के जशपुर शहर और ग्राम पंचायत बटाईकेला, बघिमा, लोदाम ग्राम दोकड़ा सहित जिले भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

साथ ही बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरधापाठ में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर  माल्यार्पण कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई। इस दौरान जरूरतमंदों, बुजुर्गों को कंबल भी बांटे गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news