रायपुर

शादी : 120 युवक-युवतियों ने दिया परिचय
26-Dec-2023 7:10 PM
शादी : 120 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को मोतीनगर बोरियाखुर्द में किया गया। जिला महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा जी एवं श्रीमती चुन्नी सिन्हा एवं महिला मंच श्रीमती विद्या सिन्हा व श्रीमती लता दिवान सिन्हा द्वारा किया गया।

मुख्यतिथि के रूप में युवराज सिन्हा कलार समाज प्रांताध्यक्ष,प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. बिसम्भर सिन्हा,संयोजक भूषण सिन्हा ,संरक्षक महिला मंच श्रीमती किरण सिन्हा, प्रांताध्यक्ष महिला मंच श्रीमती प्रमिला सिन्हा, जिला अध्यक्ष रायपुर राजेन्द्र सिन्हा, जिला महामंत्री कुँवर विजय सिन्हा,जिला कोषाध्यक्ष  खुशवंत सिन्हा ,जिला उपाध्यक्ष पन्ना लाल सिन्हा,जिला संगठन मंत्री  मेवा लाल सिन्हा, युवा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा, चन्द्रिका प्रसाद सिन्हा का सत्कार समारोह कलार समाज रायपुर दक्षिण मंडल में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलेश्वर कृपा राम सिन्हा ,ओमप्रकाश डड़सेना मंडलेश्वर,डॉ.पुरषोत्तम सिन्हा,श्री पूना राम सिन्हा द्वारा किया गया।

कलार समाज के प्रांताध्यक्ष युवराज सिन्हा ,प्रांतकोषाध्य डॉ. बिसम्भर सिन्हा ,संरक्षक महिला मंच श्रीमती किरण सिन्हा,श्रीमती प्रमिला सिन्हा एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए,व रायपुर मण्डलेश्वर गण के साथ संबंध नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। बाहर से आए हुए युवक युवतियों के परिचय के लिए  लगभग 120 युवक युवतियों को परिचय देने का मंच में स्थान दिया गया।

 इसके अलावा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा  के द्वारा बोरिया स्थित जमीन जिसे समाज ने 09 वर्षो से आरक्षित बाउंड्रीवाल किया गया है को समाज के नाम करने पर समाज पर जोर डाला और कहा की एक समाज के लिए चार सामुदायिक भवन व छात्रावास है दूसरी ओर हमारे समाज के प्रति उदासीनता अच्छी बात नहीं है ।

इस आरक्षित भूमि पर कार्य अतिशीघ्र करने का निवेदन किया जिसे आये हुए पदाधिकारी नेताओं ने मिला कर कार्य करने का आश्वाशन दिया। अंत मे सभी पदाधिकारियों को  समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news