रायपुर

अटल जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व युवाओं को आकर्षित कर रहा
26-Dec-2023 7:13 PM
अटल जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व युवाओं को आकर्षित कर रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। राजधानी के नालंदा परिसर में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित होते छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने के लिए जनसंपर्क विभाग ने 31 दिसंबर तक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर किया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में इस प्रर्दशनी का अवलोकन करने उत्साह के साथ आ रहे हैं। रायपुर निवासी श्री दुर्गेश ने गणित में एमएससी की है। उन्होंने कहा कि मैं नालंदा लाइब्रेरी में प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता हूँ । आज छायाचित्र प्रदर्शनी की जानकारी मिली तो यहां आकर बहुत अच्छा लगा। केन्द्र सरकार योजनाओं की जानकारी मिली। इसी प्रकार रायपुर महादेव घाट निवासी सुश्री पूजा पीएससी की तैयारी कर रही है। उन्होंने भी कहा कि प्रदर्शनी में अटल जी के प्रधानमंत्री काल के दुर्लभ फोटोग्राफ दिखाये गये हैं। राहुल अहिरवार मध्यप्रदेश के निवासी हैं और रायपुर में आकर नेट की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रर्दशनी बहुत ही अच्छी है। यहां आकर बहुत सी नई बातें जानने मिलीं। जगदलपुर निवासी आयुषी रायपुर में रहती हैं और नालंदा की लाइब्रेरी में नियमित रूप से आती हैं। उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी के समय बड़े निर्णय लिये गये, इस प्रदर्शनी में उनके समय की बहुत सारी बातें विस्तार से बताई गई हैं। रायपुर कोटा निवासी उमेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें इतिहास में गहरी रुचि रही है।

उन्होंने प्रर्दशनी में आकर बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी मिली है। इसी प्रकार छात्र प्रवीण गौतम, रायपुर निवासी पूर्णिमा देवांगन ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को इस प्रदर्शनी की जानकारी देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। अंकित मिश्रा और रामानंद साहू तथा अन्य युवा यहां सेल्फी जोन में आकर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अनेक योजनाएं हैं। इन सब पर बढिय़ा जानकारी का संकलन यहां मिला है।

 प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग ने किया है। जो 31 दिसम्बर तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news