रायपुर

सीसी रोड, भवन बनाना नहीं, पूर्ण शराबबंदी से आएगा सुशासन, शराब छोड़ाबो गांव बचाबो पदयात्रा
26-Dec-2023 7:48 PM
सीसी रोड, भवन बनाना नहीं, पूर्ण शराबबंदी से आएगा सुशासन, शराब छोड़ाबो गांव बचाबो पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। 
शराब छोड़ाबो गांव बचाबो पदयात्रा के दूसरे दिन पुर्व जिला पंचायत के पूर्व सभापति मुरारी मिश्रा का टोनाटार से नवांगांव, खैरी , बोरसी पहुंची। 

मुरारी मिश्रा ने उक्त ग्रामों में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ सिर्फ रंगमंच, सामुदायिक भवन, सीसी रोड बनवाना बस नहीं बल्कि जब तक गांव गांव में और पुरे छत्तीसगढ़ में पुर्ण शराबबंदी नहीं होगा, जब तक मां बहनों का सम्मान, बड़े बुजुर्गो का सम्मान नहीं होगा तब तक सही मायने में सुशासन नहीं माना जा सकता, और शराब के कारण जो मार काट, लड़ाई झगड़ा आपसी दुश्मनी हो रहा है वो बंद नहीं होगा तब तक सही मायने में सुशासन की कल्पना नहीं किया जा सकता है। 

ग्राम टोनाटार से दौलत कुंजाम,  गुलशन बिजौरा, राजेश धृतलहरे, मंजु वर्मा, सरस्वती वर्मा, राहुल धृतलहरे, दीपक यादव, सरपंच प्रतिनिधि बुद्धेश ध्रुव  गैंदराम वर्मा, राकेश साहु, बाजेलाल दिवाकर, नवांगांव से रविवर्मा, दौलत विश्कराम, भीम वर्मा, धनिराम निषाद, बूदेसवार साहू, लक्ष्मण वर्मा,केसरी वर्मा,गणेश साहू, गोपी साहू, ऐसमा साहू, प्रेमिन वर्मा मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news