रायपुर

नाला पाटकर घर का गार्डन बना लिया, निगम ने तोड़ा
27-Dec-2023 4:08 PM
नाला पाटकर घर का गार्डन बना लिया, निगम ने तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
नगर निगम का अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सडक़ पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों से  भूमि, सडक़ को मुक्त करने का अभियान जारी है। साथ ही समस्त जोन कमिश्नर को उक्त कब्जा मुक्त क्षेत्र में दोबारा कब्जा ना हो इस पर भी  निर्देश दिये गये है।

इसके तहत बुधवार को जोन क्रमांक तीन के आनंद नगर में एक मकान मालिक के द्वारा नाले को पाटकर खड़ी की गई दीवार को बुलडोजर से तोड़ा गया। इससे पहले  जोन 1 के खमतराई से भनपुरी चौक एवं गोड़वाना अंडर ब्रिज से रिलायंस पेट्रोल पंप तक अभियान चलाकर मुनादी करायी गयी । नहर पारा रोड से गांधी चैक, व्हीआईपी रेल्वे स्टेशन एवं फाफाडीह चौक में अभियान चलाकर ठेला एवं बोर्ड, दुकान के बाहर रखे सामान जप्त किए गये । मालवीय रोड, बंजारी रोड, गोलबाजार, जवाहर मार्केट से एवरग्रीन चौक तक नाली एवं सडक के किनारे अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण ठेले इत्यादि को खाली कराकर जप्त किया गया। आरडी तिवारी स्कूल के वंदना आटो पुरानी बस्ती से लाखे नगर चौक एवं लाखे नगर से रायपुरा ब्रिज तक अभियान चलाकर मुनादी करायी गयी । 

आईएसबीटी रोड , भाठागांव चौक से शीतला चौक एवं सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर में अभियान चलाकर रोड में सामान व बोर्ड बाहर न रखने  मुनादी करवायी गयी । कबीर चौक से कर्मा चौक तक अभियान चलाकर स्टैण्ड जप्त किया गया एवं मुनादी करायी गयी । दलदल सिवनी रोड पर किये गये लगभग 23 अवैध कब्जे हटाये गये। केनाल रोड अमलीडीह से जोन कार्यालय एवं रिंग रोड से केनाल रोड व न्यू राजेन्द्र नगर में अभियान चलाकर सामान जप्त किया गया एवं मुनादी करायी गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news