राजनांदगांव

शिक्षक के घर से सोने की मूर्ति समेत घरेलू सामान पार
05-Jan-2024 3:35 PM
शिक्षक के घर से सोने की मूर्ति समेत घरेलू सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जनवरी। शहर के कौरिनभाठा के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने की मूर्ति समेत घरेलू उपयोगी सामानों को पार कर दिया। जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया है, वह एक महिला व्याख्याता का निवास है। महिला अपने परिवार संग घर से बाहर थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कौरिनभाठा निवासी खुशबू सोनी अंबागढ़ चौकी में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। वह अपने पति के साथ अस्थाई रूप से निवासरत है।

उनका स्थानीय कौरिनभाठा में पैतृक निवास है। 24 दिसंबर को वह अपने पति अभिजीत सोनवानी के साथ रायपुर चली गई। तकरीबन 10 दिन बाद 4 जनवरी को घर लौटने पर दरवाजे घर के दाखिल होने पर सामान अस्त-व्यस्त मिला और कमरों में नजर डाली तो कई सामान गायब मिले।

 जिसमें सोने की मूर्ति, तीन चांदी के सिक्के, कुबेर यंत्र, सोने का नेकलेस, एलईडी स्मार्ट टीवी समेत अन्य सामान गायब थे। कुल 40 हजार के सामानों की चोरी हुई। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 डांस देखने में मशगूल परिवार के घर चोरी

लालबाग थाना क्षेत्र के मोखली में एक परिवार गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखने में मशगूल रहा। वहीं चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते उक्त परिवार के घर में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया।

 मिली जानकारी के मुताबिक मोखली के रहने वाले दिनेश कुमार अपनी पत्नी रजनीबाई और छोटी बेटी लीशा साहू के साथ 3 दिसंबर की रात को घर में ताला लगाकर गांव के गौठान में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखने गए। रात लगभग 2.30 बजे वापस आने पर घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला।

पत्नी के साथ अंदर जाकर देखा तो सामान तितर-बितर पड़े हुए थे। घर की तलाशी में पता चला कि सोने का खिनवा, चांदी की पैर पट्टी, पूजा रूम में रखे सोने का मंगलसूत्र, कान का खिनवा तथा 10 हजार नगदी समेत कुल 45 हजार के सामान चोर साथ ले गए। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news