राजनांदगांव

म्युनिस्पल स्कूल मैदान को यथा स्थिति करवाए रमन - ओस्तवाल
05-Jan-2024 3:50 PM
म्युनिस्पल स्कूल मैदान को यथा स्थिति करवाए रमन - ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने पूर्व सीएम व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह और कलेक्टर से मांग करते कहा कि संस्कारधानी के राजा बलरामदास सर्वेश्वरदास एवं उनके परिजनों द्वारा म्युनिसिपल स्कूल मैदान को शहर के बच्चों एवं खिलाडिय़ों के खेलने आदि अन्य सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रमों की दूर-दृष्टि को ध्यान में रखते बनाया था। 

श्री ओस्तवाल ने कहा कि कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा खेल मैदान में घास बिछाने के नाम पर एमएफ मद से लगभग 35 लाख रुपए की राशि जो घास बिछाकर स्कूल मैदान को बर्बाद किया गया और महापौर हेमा देशमुख व पार्षद कुलबीर छाबड़ा द्वारा इसका विरोध किया गया होता तो संबंधित विभाग के अधिकारी तानाशाही नहीं दिखा पाते, लेकिन उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा आंख बंद कर तमाशा देखते रहे।

श्री ओस्तवाल ने विधायक डॉ. सिंह एवं कलेक्टर से कहा कि नए वर्ष की शुरूआत में शहर के बच्चों व खिलाडिय़ों के भविष्य को ध्यान में रखते तत्काल म्युनिसिपल स्कूल मैदान को पूर्व की तरह मैदान यथा स्थिति शहर की जनता के हित में करवाने का निर्देश जारी करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news