राजनांदगांव

जनता ने कांग्रेस की नीतियों को ठुकराया, मोदी सरकार की गारंटी पर किया भरोसा - पारख
06-Jan-2024 4:19 PM
जनता ने कांग्रेस की नीतियों को ठुकराया, मोदी सरकार की गारंटी पर किया भरोसा - पारख

राजनांदगांव, 6 जनवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने कांग्रेस के तथाकथित नेताओं को नसीहत देते कहा है कि 5 वर्ष के कांग्रेस शासनकाल में जनता ने अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट की। सरकार की कार्यशैली को बारीकी से देखा और विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना निर्णय दिया है। जनता ने कांग्रेस की नीतियों को ठुकराते भाजपा की मोदी सरकार की गारंटी पर भरोसा किया है, इसलिए सिर्फ कोरी बयानबाजी और घटिया स्तर के आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी नेता यह जान ले कि 3 दिसंबर को जनता द्वारा दिए गए आदेश के परिणाम स्वरूप भाजपा ने सत्ता संभाली है और एक माह के भीतर ही मोदी की गारंटी की घोषणा के अनुरूप विगत 2 वर्ष का बोनस 25 दिसंबर को किसानों के खातों में करोड़ों रुपए की राशि का अंतरण किया गया है। साथ ही लाखों आवास योजना को मूर्त रूप देते प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। मात्र एक माह में भाजपा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों में हर्ष व्याप्त है और 5 वर्ष की भूपेश सरकार के जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है। 

श्री पारख ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 3100 एकमुश्त देने और 21 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने का आदेश जारी हो चुका है। प्रक्रिया पूरी होते ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी और महतारी वंदन योजना को भी क्रमश: लागू किया जाएगा, इसकी चिंता कांग्रेसी न करें, क्योंकि 5 वर्ष पूर्व जिन 36 वायदों को कर गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेसी सत्ता पर काबिज हुए थे, वह आज दिनांक तक पूरे नहीं हुए।

इसलिए कांग्रेसी अपने गिरेबान में झांके और आत्म अवलोकन करें।
श्री खूबचंद पारख ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ देश को आगे बढ़ाने प्रयासरत है, इसलिए छत्तीसगढ़ में अनुभवी आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्ययोजना बना रही है और तय समय पर मोदी की गारंटी योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news