बस्तर

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के निर्देश
07-Jan-2024 9:34 PM
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के निर्देश

जगदलपुर, 7 जनवरी। कलेक्टर  विजय दयाराम के.ने लगातार स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। इसी के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिनी महारानी अस्पताल तर्ज पर विकास किया जा रहा है। 

कलेक्टर यूपीएचसी में सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण करने रविवार को औचक निरीक्षण में धरमपुरा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ संस्थागत प्रसव की सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य से संबद्ध अधिकारियों को केंद्र के अन्य निर्माण कार्य में तेजी लाने कहा साथ ही परिसर की आसपास साफ सफाई करवाने और नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में निर्माणधीन आयुष विभाग के भवन के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news