बस्तर

22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश व कत्लखाने बंद रखने ज्ञापन
08-Jan-2024 9:12 PM
22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश व कत्लखाने बंद रखने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी।
अयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश और मांस-शराब की दुकानें व कत्लखाने बंद रखने की माँग को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सपन देवांगन ने बताया कि आज एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर माँग की गई कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलल्ला जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम होने जा रहा है और यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सदी का वैश्विक समारोह को लेकर देश के हर छोटे बड़े शहरों में धार्मिक स्थानों पर इस समारोह की रूपरेखा भी बन रही है। लेकिन 22 जनवरी को शासकीय कार्यदिवस होने के कारण शासकीय कर्मचारी एवं स्कूल कालेज के बच्चें इस सदी के भव्य कार्यकम में शामिल नहीं हो पाएंगे। 22 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय अवकाश घोषित की जाए और हिन्दुओं के आस्था से जुड़े इस अवसर पर पूरे भारत में मांस, मटन बेचने वाले दुकानों और कत्तलखाना बंद किया जाये, जिससे संपूर्ण भारत वर्ष में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो तथा सब भक्तजन राम मय मंगलमय वातावरण निर्मित कर श्री प्रभुराम के भक्ति में लीन रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक सपन देवांगन, सागर देवरे, वरुणा मिश्रा, झरना बांगर एवं छबीलेश्वर जोशी सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news