राजनांदगांव

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
11-Jan-2024 3:55 PM
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत

राजनांदगांव, 11 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। जिसके अंतर्गत केन्द्र शासन की जनहितकारी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के साथ सांस्कृतिक थीम भी जोड़ा गया है, ताकि जनसामान्य इससे अधिक से अधिक जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी केन्द्र शासन की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने हरसंभव प्रयास करें। शासन की योजनाओं से वंचित व्यक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उनका आवेदन भरवाएं यह बहुत जरूरी है कि जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, शत-प्रतिशत आधार सिडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन देने के साथ अच्छा प्रबंधन करें। 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते अधिक से अधिक कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि विभागीय अमला फील्ड में कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नामांतरणए बटवाराए सीमांकन एवं राजस्व के प्रकरणों में शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी अपने कार्यालय में प्रति सोमवार सुबह 11 से अपरान्ह 1 बजे तक जनदर्शन में उपस्थित रहेंगे तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कहा कि श्रम विभाग अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत गर्भवती माताओं को लाभान्वित किया जा सकता है। इस योजना के तहत श्रमिक महिलाओं के प्रथम दो बच्चों के लिए 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा दुर्घटना सहायता योजना के तहत श्रमिक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को 1 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। इसी तरह समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों से संबंधित योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 10 हजार दिव्यांगों को चिन्हांकित करते उनकी सूची जनपद सीईओ को प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत विशेष तौर पर लाभान्वित किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को 10 किलो चावल नि:शुल्क मिलेगा। परिवार का मुखिया यदि दिव्यांग है, तो 35 किलो चावल मिल सकता है। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाएं। 

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि जिले के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 8 मोबाईल वैन उपलब्ध है और सभी विकासखंडों में कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में विशेष रूप से ध्यान देते कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण बढ़ाने कहा। 

उन्होंने कहा कि मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं च्जि के अंतर्गत जिले में अच्छा कार्य हो रहा है। 
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम एवं अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news