बस्तर

करणपुर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
11-Jan-2024 8:52 PM
करणपुर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

जगदलपुर 11 जनवरी।  कलेक्टर विजय दयाराम के. गुरुवार को अपने निरीक्षण दौरा के दरमियान जगदलपुर विकासखंड के करणपुर धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने धान की नमी मापक यंत्र के माध्यम से धान की नमी संज्ञान लिया। खरीदी प्रभारी से पंजीकृत किसानों की संख्या, किसानों के द्वारा धान बेचने की स्थिति, रकबा समर्पण की स्थिति, बारदाना की उपलब्धता और धान का उठाव की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से धान की उपज और धान में कालापन की स्थिति के संबंध में भी चर्चा की। 

उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान रामपाल के ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में पुराना मंदिर है कभी समय मिले तो दर्शन करने जरूर आने कहा तो कलेक्टर सहर्ष तैयार हो गए। ग्रामीणजनों के साथ रामपाल स्थित लिंगेश्वर शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। 

उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले की खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी ने मंदिर के इतिहास को बताते हुए कहा कि वनवास के दौरान श्री राम सीता माई ने कुछ समय इस गांव में व्यतीत किए थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गांव में खनन के दौरान वर्ष 1806 का घंटी भी मिला है। वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य को जन सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ  अमित भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news