बस्तर

बुलेट से निकाला मॉडिफाइड साइलेंसर
12-Jan-2024 8:35 PM
बुलेट से निकाला मॉडिफाइड साइलेंसर

20 से अधिक गाडिय़ों को लाया थाना

जगदलपुर, 12 जनवरी।  यातायात पुलिस ने एक बार फिर से शहर की सडक़ों पर तेज रफ्तार बुलेट वाहनों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा 20 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया और उन्हें लेकर थाने ले आई, जहां उनके वाहनों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर को निकालने के साथ ही कंपनी के साइलेंसर को लगाने की बात कही गई।

यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में लगातार आम जनों के द्वारा शिकायत दी जा रही थी कि कुछ बुलेट चालको के द्वारा शहर के सभी मुख्य मार्गो में लगातार अपनी रफ्तार के साथ ही गोली साउंड वाले आवाज को लगातार बजा रहे हैं, जिसके कारण आमजनों को काफी परेशानी हो रही है, इन्हीं बातों को लेकर गुरुवार को शहर के चांदनी चौक में तैनात होकर आने जाने वाले सभी बुलेट चालकों को पकडऩे के साथ ही उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए सभी के मॉडिफाइड साइलेंसर को बदलने के साथ ही ओरिजनल कंपनी का साइलेंसर लगाने की बात कहते हुए उनसे चालान लेने के साथ ही कंपनी का साइलेंसर लगाते हुए सभी वाहनों को थाने ले जाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news