बलरामपुर

गम्हरिया के राम मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
18-Jan-2024 9:50 PM
गम्हरिया के राम मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशर्फी यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गम्हरिया के राम मंदिर में दल बल के साथ पहुंचे और वहां पर साफ सफाई की।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी तक साफ सफाई अभियान चलाया जाना है। अशर्फी यादव ने ग्रामीणों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की अपील की।

 अशर्फी यादव ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मंदिरों व तीर्थस्थलों को साफ रखे। सेवा ही हमारा धर्म है। हम जब ईश्वर की अराधना करते हैं तो उसमे सेवा का भाव और स्वच्छता ही हमे ईश्वर के नजदीक लाती हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके मन में ज्योति प्रज्वलित करने का काम किया है जिन मंदिरों में हम अपना आराधना करते हैं, वहां हम सफाई रखें और स्वच्छता अभियान से भी जुड़े।

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के तीर्थ स्थलों और मंदिरों में चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरिया में श्री राम मंदिर में आयोजित तीर्थ स्वच्छता श्रमदान चलाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रमदान करने का शुभ अवसर पाकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

स्वच्छता अभियान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशर्फी यादव, उपेन्द्र प्रजापति सचिव, प्रतिमा सिंह, काजल सिंह,सुरेश सिंह बैगा, जमुना सिंह, देवनारायण सिंह, नरेश यादव, बाबूलाल यादव, जितू सिंह, योगेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, रामकुमार राम, स्ह्ल. मोर्चा के मीडिया प्रभारी महेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news