रायपुर

तीन उड़ानें रद्द, यात्रियों का हंगामा
24-Jan-2024 2:29 PM
तीन उड़ानें रद्द, यात्रियों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी।
  मौसम की खराबी की वजह से रायपुर  आने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गई । इनमें  दिल्ली मुंबई और बैंगलूरु की फ्लाइट शामिल हैं। इससे नाराज  यात्रियों ने माना एयरपोर्ट पर  जमकर हंगामा किया। यात्रियो ने बताया कि रायपुर से इंडिगो की 6श्व 5215 दिल्ली और 6श्व 0979 बैगलुरू समेत मुंबई की फ्लाइट इंडिगो पहले मौसम खराब होने के कारण देरी से आएगी फिर  बिना किसी सूचना के तीनों फ्लाइट कैंसल कर दी गई। 

यात्रियों के मुताबिक  उनमें कई लोगों की दिल्ली बैंगलूरू लखनऊ से हांगकांग, दुबई की कनेक्टिंग फ्लाइट  छूट जाएगी। रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो कर्मचारियो द्वारा यात्रियों को कोई सही जवाब समेत कोई व्यवस्था नहीं कर रहा था। यात्रियों का कहना है कि पहले सिर्फ इंटरनेशनल फ्लाइट ज्वाइन करने वालो को ही होटल समेत कई अन्य सुविधाएं दे रहे थे लेकिन यात्रियों के जमकर हंगामा करने के बाद सभी को सुविधाएं देने को तैयार हुए। इंडिगो की तीनों फ्लाइट कैंसल होने की वजह से ठंड में बडी संख्या में बुजुर्ग महिला समेत बच्चे काफी परेशान हैं।

टैक्सी ड्राइवर हिरासत में 
दूसरी ओर, यात्री और मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार का मामला भी सामने आया है। बुधवार सुबह एयरपोर्ट में एक टैक्सी ड्राइवर ने यात्रियों, और मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार किया। मीडियाकर्मी डिप्टी सीएम अरूण साव के कार्यक्रम को कवर करने गए थे। उसी दौरान इस ड्राइवर ने दुव्र्यवहार किया। उस दौरान सीआईएसएफ, और माना पुलिस के जवान चश्मदीद थे। भीड़ के विरोध पर माना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। टीआई ने बताया दोनों पक्षों से कॉउंटर शिकायत हुई है। जांच कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news