रायपुर

14 साल पहले तेंदूपत्ता खरीदा भुगतान अब तक नहीं, 420 दर्ज
24-Jan-2024 2:30 PM
14 साल पहले तेंदूपत्ता खरीदा भुगतान अब तक नहीं, 420 दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी।
14 वर्ष पहले माल लेकर कीमत न देकर और माल खरीददार को न देकर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। ।
पुलिस के मुताबिक आंंध्रप्रदेश के कारोबारी अब्दुल करीम,हमीद हुसैन ने 30 अगस्त-12 को रायपुर के अजय अग्रवाल (50) से तेंदूपत्ता खरीदी का सौदा किया । यह सौदा एकात्म परिसर के प्रथम तल स्थित एच-2 में हुआ था । इसके मुताबिक अगले एक वर्ष यानी 12-8-13 के मध्य करीम और हमीद ने अजय से तेंदूपत्ता लिया। जिसकी कुल कीमत 87 लाख रूपए होती है। अजय ने एक वर्ष के भीतर पत्ता सप्लाई कर दिया, लेकिन करीम-हमीद ने अब तक रकम का भुगतान नहीं किया।  बार बार के तगादे के बाद भी पेमेंट न करने वाले  करीम,हमीद पर शैलेंद्र नगर निवासी अजय ने कल रात मौदहापारा थाने में 420 की रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपियों को पकडऩे टीम भेजी जा रही है।

उधर पुलिस ने बजरंग इस्पात लिमिटेड के कर्मी विजय शर्मा की रिपोर्ट पर 407 का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक अशोक कुशवाहा(36) अपने ट्रक यूपी 70 सीटी 5503 में  पिछले वर्ष 22 दिसंबर को बजरंग इस्पात प्लांट टंडवा नेवरा से 23 टन जीआई पाइप लोड कर निकला था। उसे मणिपुर इंफाल में डिलीवरी देनी थी जो अब  तक खरीदार तक नहीं पहुंचाया। इसकी कीमत 20,71,454 रूपए है। नेवरा पुलिस ने  कल रात अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news