रायपुर

एक कमरे में परिवार सो रहा था, दूसरे से आलमारी साफ
24-Jan-2024 2:32 PM
एक कमरे में परिवार सो रहा  था, दूसरे से आलमारी साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी।
मंगलवार दोपहर  आधे घंटे के लिए बंद घर से आलमारी साफ कर चोर एक खुले घर के आंगन से एक्टिवा बाइक पार कर गए। 
मिली जानकारी के अनुसार टैगोर नगर डीईओ आफिस के पीछे निवासी जयंती सुजय(41) बीएल रंगवानी के मकान में किराए से रहती है। सोमवार रात 1 बजे वह सोने चली गई। सुबह उठने पर उसे अपने कमरे का दरवाजा बंद मिला। जयंती ने पड़ोसी किरायदार मीना शर्मा को कॉल कर दरवाजा खुलवाया। बाहर निकलकर देखी, तो साथ लगे दूसरे कमरे की आलमारी टूटी हुई है, और लॉकर खुला हुआ है। उसमें रखे पुराना गले का हार लॉकेट, ब्रेसलेट, एक चैन, कान की बाली कुल 8 तोला सोना और 50 हजार नकद, रियल मी का एक मोबाइल कुल कीमत 1.51 लाख गायब थे।  जयंती ने कोतवाली में इस नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले महेश किराना दुकान गली निवासी प्रभजीत सिंह खनुजा ने आज दोपहर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

दो दिन में तीन बाइक पार
 पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व शनिवार रात घर के आंगन से बाइक सीजी23-एम 5002 चोर ले भागे। उस वक्त प्रभजीत घर के भीतर थे। और गेट खुला था। बाइक की कीमत 30हजार आंका है।  गुढिय़ारी निवासी दूजलाल साहू की एक्टिवा नंबर सीजी 04, सीक्यू 4139 मेकाहारा में अंबेडकर प्रतिमा के बाजू नीम पेड़ के नीचे से पार हो गई।

रावतपुरा कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार साहू ने अपनी स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह घर के पास अपनी स्कूटी को रोज की तरह खड़ी किया हुआ था। और अपने घर को चला गया। इसी दौरान को कोई अज्ञात चोर स्कूटी को चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद वापस आने पर स्कूटी वहां नहीं मिली। आस पड़ोस में इसकी पूछ परख की पर कुछ जानकारी नहीं हुई। नरेंद्र ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news