रायपुर

राममय माहौल में गांधी प्रतिमा को खंडित किया, जुर्म दर्ज
24-Jan-2024 2:32 PM
राममय माहौल में गांधी प्रतिमा को खंडित किया, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी। 
राजधानी से लगे धरसीवां में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर महात्मा गांधी की  प्रतिमा को खंडित किया है। इस प्रतिमा का अनावरण 2004 में धरसींवा के पूर्व विधायक देवजी पटेल ने किया था। गांधीजी की प्रतिमा को खंडित करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी और विरोध प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 295 का अपराध दर्ज किया है । टीआई ने बताया कि कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी पतासाजी कर रही। 

मामला सिलयारी पंचायत के कुरूद गांव का है। सोमवार की रात जब पूरा गांव राम मय था, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई है।  कुरूद गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सिलयारी चौकी में की है। ग्रामीणों ने कहा कि बदमाशों ने इस प्रकार की अमानवीय कृत्य किया है। उस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई। सभी ने कार्रवाई की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news