रायपुर

मोह-माया के कारण प्रभु से विरक्त हो रहे-अनिरूद्धाचार्य
24-Jan-2024 7:56 PM
मोह-माया के कारण प्रभु से विरक्त हो रहे-अनिरूद्धाचार्य

रायपुर, 24 जनवरी। अवधपुरी मैदान गुढिय़ारी आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को हैदराबाद के प्रखर हिन्दूवादी विधायक टी. राजा शामिल हुए। विधायक टी. राजा ने कथा पंड़ाल पर अपने उदबोधन में धर्मान्तरण को लेकर जागरुक किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इस विषय पर सख्त कानून बनाने की मांग की। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र की दिशा में कार्य करने के लिए संकल्प लिया।

कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि सांसारिक मोह-माया के कारण हम प्रभु से विरक्त होते चले जाते हैं। आज के समय में बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाने की आवश्यक्ता है। सोना और लोहा, दोनों ही धातु है। सत्संग और कुसंग की प्रवृत्ति को समझाते हुए संस्कारवान बच्चे तैयार करें। दहेज को समाजिक बुराई है। इससे दूर रहना ही उचित है।

उन्होंने शिक्षा के विषय में चर्चा करते हुए पूछा कि आप शिक्षित हैं यह अच्छी बात है पर इससे आपके परिवार, समाज, देश को क्या मिला? आपने उन्हें क्या दिया? उन्होंने स्वयं अपनी शिक्षा-दीक्षा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे किस तरह समाज, देश की सेवा कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news