रायपुर

तीर्थंकर अभिनंदननाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मना, कल नए जिनालय निर्माण की होगी शुरूआत
24-Jan-2024 7:58 PM
तीर्थंकर अभिनंदननाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मना, कल नए जिनालय निर्माण की होगी शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। बड़ा मंदिर में चतुर्दशी तिथि पर चौथे तीर्थंकर अभिनंदननाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया। गुरुवार 25 जनवरी को नवीन जिनालय निर्माण के लिए  पुष्प नक्षत्र के पुण्य अवसर पर अखंड ज्योत स्थापना की जाएगी।

 इस अवसर पर सभी ने भगवान अभिनंदन नाथ जी का रजत कलश से अभिषेक किया।ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन  ने बताया कि  आज के दिन भगवान अभिनंदन नाथ जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी केवल ज्ञान प्राप्त करने उपरांत उन्होंने अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया। आज मंदिर में भगवान अभिनंदन नाथ जी का रजत कलशों से अभिषेक किया। साथ ही आज की वृहद चमत्कारिक, कष्ट निवारक,सुख समृद्धि प्रदाता शांतिधाराअशोक कुमार राज जैन कुशालपुर ने और  शांति धारा का वाचन सुरेश मोदी ने किया । तत्पश्चात उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने की श्रीजी की संगीतमय मंगल आरती की सभी से अष्टद्रव्यों से अभिनंदन नाथ भगवान का पूजन व निर्वाण कांड पढ़ कर महाअर्घ चढ़ाया। अंत में विसर्जन पाठ कर विसर्जन किया। इस अवसर आज ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी संजय जैन , प्रवीण जैन,सुरेश मोदी जैन,सुजीत जैन,किशोर जैन राशु कीर्ति जैन, कृष जैन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी ।

गुरुवार को गुरु पुष्प नक्षत्र के पुण्य सुअवसर पर अखंड ज्योति स्थापना परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज ने नवीन जिनालय के लिए दिशा निर्देश देते हुए अखंड ज्योति प्रज्वलित करने हेतु कहा था इस पर अमल करते हुए अखंड ज्योति की स्थापना का कार्यक्रम मूल नायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान की वेदी के समक्ष रखा गया है । सुबह 7.45 मिनट पर महामंत्र का जाप,मंगलाष्टक वाचन ,ज्योति पात्र शुद्धि सुबह 8.15 मिनट पर अखंड ज्योति स्थापना की जाएगी ट्रस्ट एवं कार्यकारणी कमेटी ने समाज के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में पधारकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news