रायपुर

दलबदल जनता को स्वीकार नहीं
24-Jan-2024 7:59 PM
दलबदल जनता को स्वीकार नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। पार्टी छोड़ आप  नेताओं के भाजपा प्रवेश पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि राम नाम के नाम पर आगामी लोकसभा चुनाव भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने की संभावनाओं को देखते हुए राजनीतिक नेता जन सेवा के स्थान पर पद,प्रतिष्ठा, पैसे की खोज में अपने राजनीतिक जीवन के 5 साल को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

   उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वाभिमानी जनता दलबदल करने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी स्वीकार नहीं की है। छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास गवाह है कि दलबदल करने वालों को जनता ने अस्वीकार कर दिया है तथा उनके मन, मनोभाव को पहचान लिया है कि यह एक दल से दूसरे और तीसरे दल में इसलिए प्रवेश कर रहे हैं ताकि उनका भविष्य में स्वार्थ सिद्ध हो सके। श्री झा ने कहा है कि देश का लोकतंत्र जानता है कि किसी जमाने में दो सांसद वाली भाजपा सरकार कालांतर में स्पष्ट बहुमत की सरकार, अटल जी के नेतृत्व में बने। आज आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है तथा गुजरात में भी पांच विधायक हैं। राजनीति में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। लेकिन संकट के काल में साथ छोडऩा भगवान राम भी स्वीकार नहीं करते हैं। आम आदमी पार्टी, श्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों सिद्धांतों तथा शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई में संघर्षशील रहेगी। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पदाधिकारी कभी पीछे पलट के नहीं देखे कि कौन उनके साथ है अथवा नहीं।

हमेशा हर राजनीतिक दल व चुनाव आयोग दल बादल का विरोध करता है। किंतु समरथ को नहीं दोष गोसाईं। जो सक्षम व सामर्थ राजनीतिक दल व नेता होते हैं वे स्वयं दलबदल को प्रश्रय देते हैं, बाद में उनकी पारी आती है तब वही दलबदल का विरोध करते हैं। दलबदल देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आप पार्टी नेता उत्तम जायसवाल, गोपाल साहू, जसबीर सिंह, प्रियंका शुक्ला, विजय गुरुबक्षानी, नंदन कुमार सिंह, वीरेंद्र पवार, सागर क्षीरसागर, एम एम हैदरी, संतोष कुशवाहा, अजीम खान, परमानंद जांगड़े, आदि नेताओं ने दल बदल कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं को शुभकामना देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी श्री अरविंद केजरीवाल के संघर्ष में सदा साथ रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news