रायपुर

कॉलोनियों, फ्लैट्स की स्वच्छता रैंकिंग, 7 फरवरी से निरीक्षण
24-Jan-2024 8:01 PM
कॉलोनियों, फ्लैट्स की स्वच्छता रैंकिंग, 7 फरवरी से निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज क्रेडाई के पदाधिकारियों की बैठक लेकर अब आवासीय कॉलोनियों के मध्य बड़ी प्रतिस्पर्धा आयोजित कर स्वच्छतम कॉलोनियों की रैंकिंग निर्धारित कर च्च्क्लीन-ग्रीन अवार्डज्ज् से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त  विनोद पांडेय, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सनोडल अधिकारी  रघुमणि प्रधान, नगर निवेश विभाग के प्रमुख  निशिकांत, सहायक अभियंता नीतिश झा सहित क्रेडाई के अध्यक्ष संजय रहेजा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।

नगर निगम मुख्यालय गांधी सदन में आयोजित इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी टीम ने विस्तार से रायपुर की सभी आवासीय कॉलोनियों के लिए निर्धारित मापदंड व उसके मूल्यांकन से जुड़े अंकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि आवासीय परिसरों में कचरे के प्रबंधन, पृथक्करण, उपलब्ध सार्वजनिक प्रसाधन, एस.टी.पी. स्थापना, उपयोग किए गए पानी के पुन: उपयोग, ड्रेनेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स व स्वच्छता संदेशों से जुड़ी वॉल पेंटिंग पर अंक निर्धारित होंगे।

इसी तरह गुटखा, पान, तंबाखु थूंकने से बनें रेड स्पॉट पाए जाने पर अंक काटे जाने के मापदंड निर्धारित है। बेहतर सफाई व्यवस्था, गीले कचरे से खाद बनाने व पृथक हरियाली क्षेत्र होने तथा नवाचारों से स्वच्छता की मुहिम पर भाग लेने वाले कॉलोनियों को बेहतर अंक प्राप्त हो सकेंगे। इस बैठक में क्रेडाई के उपाध्यक्ष  आयुष मोदी, सचिव  पंकज लाहोटी, सदस्य नवनीत अग्रवाल, श्रीमती संजना बघेल,  मनन बघेल, अजय थवाइत, जगदंबा पांडेय, श्री विजय नथानी,  निखिल धगत,  मृणाल गोलछा भी शामिल हुए।

निगम आयुक्त श्री मिश्रा ने आगे बताया कि स़आवासीय परिसरों का पंजीयन  1 फरवरी से एवं 7 से 13 फरवरी तक विशेष दल इन कॉलोनियों का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं एवं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी एकत्रित करेगा। 15 फरवरी को कॉलोनियों की पहली रैंकिंग जारी होगी। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण त्रैमासिक होगा। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर सभी आवश्यक जानकारियां इन कॉलोनियों के बिल्डर/रेसीडेंशियल सोसायटी को भर कर भेजना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news