सूरजपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं विधायक शकुंतला
24-Jan-2024 9:53 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं विधायक शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 24 जनवरी। मंगलवार को नगर पंचायत प्रतापपुर के सांस्कृतिक भवन के पास  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, साथ ही केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ-साथ लाभ भी उठाया।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि प्रतापपुर से मेरा बहुत गहरा लगाव है आप सभी के आशीर्वाद से ही आज मैं यहां खड़ी हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का काफी विकास किया है। अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा हुई है जो कि हमारे लिए काफी गर्व की बात है।  उन्होंने कहा कि प्रतापपुर मेरा पसंदीदा शहर है, मैं प्रतापपुर को सुंदर बनाने के लिए जो भी प्रयास  करना पड़े मैं करुँगी। मंै प्रतापपुर के जनता के विकास के लिए जितना हो सके, मैं काम करुँगी। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारी को भी चेताया की कोई भी कर्मचारी अगर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कोई रिश्वत लेता है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उन्होंने सभी कर्मचारीयों को निस्वार्थ भाव से जनता का काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भजपा द्वारा किये गए सभी वादों को पूरा किया जा रहा है,उन्होने केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी नगर वासियो को जनकारी दी, वहीं प्रतापपुर के शिव चर्चा मंडली के लिए  2 लाख रु देने की भी घोषणा की।

 इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष  कंचन सोनी, उपाध्यक्ष रजनी मुकेश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, पुष्पा जायसवाल, सुनील गुप्ता, अवधेश पाण्डेय,विनोद जायसवाल, मुकेश तायल,आभा शुक्ला, राधा सिंह,  सहादत हुसैन, नवीन जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल,प्रदीप गोयल,नवीन नाविक प्रशांत सिंह, विक्रम नामदेव, विजेंद्र कश्यप, आनंद शुक्ला,प्रफुल गुप्ता,विक्रम सिंह, सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि, नगर वासी और नगर पंचायत प्रतापपुर सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news