राजनांदगांव

दो दिनी पायलेट स्कूल सॉइल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम
25-Jan-2024 4:31 PM
दो दिनी पायलेट स्कूल  सॉइल हेल्थ अवेयरनेस  कार्यक्रम

राजनांदगांव, 25 जनवरी।  उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय के निर्देश पर दो दिवसीय पायलेट स्कूल सॉइल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ एवं केन्द्रीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में किया गया। 6वीं से 12वीं तक के बच्चों में जागरूकता लाने हेतु पायलेट स्कूल सॉइल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी रूपलता गुप्ता अग्रवाल ने मृदा की महत्ता, मृदा के मुख्य पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी दी। साथ ही प्रत्येक पोषक तत्वों की कमी के लक्षण, निवारण व संतुलित उर्वरक का उपयोग, मृदा नमूनों के संग्रह व आवश्यकता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता आदि पर विस्तृत जानकारी दी।

कृषि विकास अधिकारी सुषमा शुक्ला ने कहा कि अच्छा और अधिक उत्पादन के लिए मृदा स्वास्थ्य परीक्षण बहुत आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि जीवन को चलाने के लिए अन्न आवश्यक है और अन्न किसी फैक्ट्री या वैज्ञानिक द्वारा नहीं बनाया जा सकता है न ही गूगल से डात्रनलोड किया जा सकता है। अन्न जमीन से ही पैदा करना पड़ता और अच्छे मन और तन के लिए अच्छा अन्न चाहिए होता है। अच्छा अन्न पैदा करने के लिए मृदा का स्वस्थ होना जरूरी है जिसके लिए मृदा परीक्षण आवश्यक है ताकि जमीन को संतुलित उर्वरक प्रदान कर अच्छा और अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके। साथ ही अम्लीय, क्षारीय मृदा का फसलों पर प्रभाव अम्लीय, क्षारीय मृदा का परीक्षण व निवारण एवं मृदा में इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी का प्रभाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news