राजनांदगांव

कल शान से लहराएगा तिरंगा
25-Jan-2024 4:43 PM
कल शान से लहराएगा तिरंगा

दिग्विजय स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। मुख्य समारोह कल सात साल बाद जिला मुख्यालय के दिग्विजय स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा।

राजनीतिक रूप से भी इस पर्व को मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी कल शुक्रवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। उधर जिला मुख्यालय में परेड़ एवं सलामी का अभ्यास अंतिम दौर में है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल बुधवार सुबह दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर अग्रवाल के साथ अपर कलेक्टर  इंदिरा नवीन प्रताप सिंह एवं डीएसपी यातायात हेमनायक प्रकाश ने परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कलेक्टर ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रिहर्सल परेड के दौरान जवानों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं हर्ष फायर भी किया गया। बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी विभागीय प्रमुखों को पर्व पर कार्यालयों में तय-समय पर ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं। जिलेभर के स्कूलों में भी विद्यार्थी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। स्कूलों में पिछले एक पखवाड़े से देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किए जाने पर अभ्यास चलता रहा है।

जिले के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में भी ध्वजारोहण किए जाने पर प्रशासन की नजरें हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है। इधर गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह भी नजर आ रहा है। पुलिस एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा भी दिग्विजय स्टेडियम में परेड अभ्यास अंतिम चरण में है।

ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा और हॉर्स फायर किया जाएगा। मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि का भाषण होगा। साथ ही स्कूल-कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

नांदगांव में मूणत करेंगे ध्वजारोह

पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत कल 26 जनवरी को जिला मुख्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

निगम में महापौर हेमा

करेंगी ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। निगम आयुक्त  अभिषेक गुप्ता ने निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल बुधवार सुबह दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को आयोजन से जुड़े तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर  ने अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पत्रकारों एवं जनसामान्य के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

परेड में यह टीमें होंगी शामिल

रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर  ढाल सिंह साहू ने किया। उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस राजनांदगांव, जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव, नगर सेना महिला बल राजनांदगांव, एनसीसी आर्मी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी नेवी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी महिला शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी आर्मी शासकीय कमला देवी महाविद्यालय, एनसीसी स्टेट स्कूल, एनसीसी सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। स्काउड गाईड स्टेट हाई स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए।

व्यायाम में साढ़े छह सौ

बच्चे होंगे शामिल

बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी। रिहर्सल कार्यक्रम में साढ़े 6 सौ बच्चों द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान एवं बच्चे उपस्थित थे। रिहर्सल कार्यक्रम का सफल संचालन एएसआई यातायात कमल श्रीवास्तव ने किया।

गणतंत्र दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट अंतिम रिहर्सल किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित किया गया है। बुधवार को अंतिम रिहर्सल में विभिन्न जवानों की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रिहर्सल किया गया। इस दौरान मोहला-मानपुर-अं.चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन, एसपी रत्ना सिंह, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, तहसीलदार मोहला संध्या नामदेव समेत जिला स्तरीय अधिकारी, बल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कांकेर विधायक नेताम

करेंगे ध्वजारोहण

मोहला-मानपुर-अं.चौकी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कांकेर विधायक आशाराम नेताम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम दिए गए संदेश का वाचन करेंगे।

भारी वाहनों का शहर में

दोपहर तक प्रवेश बंद

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी एवं परेड का आयोजन किया जाना है।

यातायात विभाग ने सुगम यातायात संचालन के लिए सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक के लिए मार्ग डायवर्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार वीआईपी वाहनों का प्रवेश दिग्विजय स्टेडियम के मुख्य द्वार से रहेगा। वहीं आम नागरिक एवं दुपहिया वाहन गेट नं. 02 से प्रवेश करेंगे। प्रदर्शित होने वाली झांकियां गौशाला के बगल हनुमान मंदिर मार्ग से प्रवेश करेंगे। अन्य सभी चार पहिया वाहनों का पार्किंग अम्बेडकर चौक के दोनों ओर फ्लाई ओवर के नीचे रहेगा।

भारी वाहनों का आवागमन शहर के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। डोंगरगांव से आने वाले सभी भारी वाहन का संचालन महामाया चौक से नई गंज मंडी होते नंदई की एवं रेवाडीह चौक से सीधे फ्लाई ओवर से रायपुर की ओर रहेगी। नागपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों का संचालन फ्लाई ओवर से रायपुर की ओर रहेगी। नागपुर की ओर से शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

खैरागढ़  की ओर आने वाले भारी वाहन महावीर चौक से रामदरबार की ओर संचालित रहेगी। रायपुर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन अग्रवाल ट्रांसपोर्ट से लखोली, गंज चौक, नंदई की ओर संचालित रहेगी। ममतानगर / नवागांव की ओर से आने वाले भारी वाहन मोतीपुर स्कूल के पास से नया ढाबा, पुराना ढाबा होते हुए चिखली की ओर संचालित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news