राजनांदगांव

पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
27-Jan-2024 1:36 PM
पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 27 जनवरी।
पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी द्वारा लगभग 40 से 45 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर वसूली की गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार धुर्वे ने पुलिस को आवेदन देते बताया कि वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में इसके पुत्र को नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर अबदुल हुसैन खान ऊर्फ  अफजल कुरैशी, पीयुष वाडेरा एवं अमित सिंह द्वारा 3 लाख 25 हजार रुपए तथा इसके गांव के चंद्रपाल नेताम का नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए कुल 5 लाख 25 हजार रुपए प्राप्त कर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किया गया है।  

उक्त आवेदन पत्र अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी से प्राप्त होने पर आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध  धारा 420, 467, 468, 471, 120(ठ) भादवि का घटित होना पाए जाने से आरोपीगण अष्टदुल हुसैन खान ऊर्फ  अफजल कुरैशी, पीयुष एवं अमित सिंह के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम नवागांव कंवर निवासी संतोष कुमार धुर्वे ने वर्ष 2017-18 में शासन द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती का वेकेंसी निकला था। जिसमें प्रार्थी के बेटे रूपेश धुर्वे ने फार्म भरा था। उसी दौरान प्रार्थी खेती करने पास के गांव ईटार गया था, जहां गांव वालों से अपने लडक़ा के पुलिस आरक्षक भर्ती के संबंध में चर्चा के दौरान गांव वालों से राजनांदगांव का निवासी अब्दुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी के बारे में पता चला। जिसका मोबाइल नंबर पता कर उसके मोबाइल नम्बर में फोन कर बात किया, जिससे प्रार्थी ने अपने बेटे की पुलिस भर्ती के संबंध में चर्चा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news