राजनांदगांव

एसपी गर्ग को तीसरी बार पुलिस वीरता पदक
27-Jan-2024 3:36 PM
एसपी गर्ग को तीसरी बार पुलिस वीरता पदक

राजनांदगांव, 27 जनवरी। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को 26 जनवरी 2024 को तीसरी बार राष्ट्रपति ‘पुलिस वीरता पदक’ मिला। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को बीजापुर में एसपी रहते माओवादी विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप  राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त  ‘पुलिस वीरता पदक’ 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  के हाथों प्रदाय किया गया। बीजापुर की कप्तानी के दौरान मोहित गर्ग के नेतृत्व में माओवादी विरोधी अभियान के तहत 10 माओवादी को ढ़ेर किया था। साथ ही मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोला-बारूद व आगनेह शस्त्र बरामद हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव एसपी श्री गर्ग बीजापुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापना के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत बोडगा के जंगल में सशस्त्र माओवादी की उपस्थिति की सूचना मिली थी। बीजापुर से 6 फरवरी 2019 को एसपी गर्ग के नेतृत्व में  डीआरजी एवं एसटीएफ  की टीम संयुक्त अभियान पर रवाना हुई। 7 फरवरी 2019 को बोडग़ा नाला के पास पुलिस और  माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में  5 पुरूष एवं 5 महिला कुल 10 माओवादी को मार गिराने एवं 11 कंट्रीमेड गन सहित विस्फोटक  सामग्री बरामद करने में सफलता मिली। उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग,  उनि पिलूराम मंडावी, सउनि जोगीराम पोडिय़ाम, प्र.आर. हिड़मा पोडिय़ामी, प्र.आर. प्रमोद कुडिय़म, प्र.आर. बलराम कश्यप, आर. बिज्जूराम मज्जी, स्व. आर बुधराम हपका, आर. लक्ष्मी नारायण मरपल्ली, आर. मंगलू कुडिय़म को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से पुरस्कृत की घोषणा की गई थी, जिसे 26 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के  राज्यपाल के हाथों रायपुर में प्रदाय किया गया।

इससे पूर्व  अन्य घटना में 10 जुलाई 2016 को  थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोकड़ा पारा तुमनार में माओवादी विरोधी अभियान पर पुलिस पार्टी निकली थी। जिसका नेतृत्व मोहित गर्ग द्वारा किया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते पुलिस ने 4 माओवादियों को मार गिराने एवं 9 एमएम् पिस्टल 01 नग, 312 बोर कट्टा 01 नग, भरमार बंदूक  01 नग, मजल लोडिंग गन 01 नग  बरामद करने में सफलता मिली।  जिसमें पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को वर्ष 2019 में पहला राष्ट्रपति ‘पुलिस वीरता पदक’ मिला था।

इसी तरह 22 जनवरी 2017 को थाना बेदरे क्षेत्रांतर्गत ग्राम पदमेटा के जंगल में माओवादी विरोधी अभियान पर पुलिस पार्टी निकली थी। जिसका नेतृत्व  मोहित गर्ग द्वारा किया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में  2 माओवादियों को मार गिराने एवं 303 रायफल 01 नग, 312 बोर कट्टा 01 नग बरामद करने में सफलता मिली थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक गर्ग को वर्ष 2020 में दूसरी बार राष्ट्रपति ‘पुलिस वीरता पदक’ मिला था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news