राजनांदगांव

लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं
27-Jan-2024 3:37 PM
लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गत् दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करते सभी अधिकारी-कर्मचारी खरे उतरे है।

उन्होंने बताया कि जिला सूरजपुर में रहते प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी ने अच्छा कार्य किया हैं। जिसके लिए आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह मेें जिला सूरजपुर को वर्ष 2023 में समग्र रूप से निर्वाचन कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अंतर्गत जिला सूरजपुर को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वहां टीम वर्क के साथ सभी ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया। लोकसभा निर्वाचन के लिए राजनांदगांव जिले में अच्छा कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाताओं का बहुत महत्व है। हमारे गणतंत्र दिवस 1950 के ठीक एक दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन कार्य हो सके। इसके लिए संवैधानिक व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवाशीष ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सचिव देवाशीष ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से हम अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हंै, जिन पर देश का विकास करने की जिम्मेदारी होती है। इस अवसर पर स्वीप की गतिविधियों से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया गया। श्री ठाकुर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।  संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों के प्रतिशत से अच्छा होता है। विषम परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों के जनसामान्य मतदान करने प्रेरित होते हैं।

संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने कहा कि जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु का कोई मतदाता न छूटे इसके लिए विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा नाम जोडऩे एवं विलोपित करने का कार्य किया जाता है। जिले में विधानसभा 2023 में मतदान का प्रतिशत 82.50 प्रतिशत रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news