राजनांदगांव

जिला सेन समाज ने कर्पूरी का मनाया जन्मदिन
27-Jan-2024 4:17 PM
जिला सेन समाज ने कर्पूरी का मनाया जन्मदिन

राजनांदगांव, 27 जनवरी। नाई समाज के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर का 100वां जन्म दिवस शहर के गांधी चौक में मिठाई बांटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय कौशिक व अध्यक्षता देवशरण सेन ने की। विशेष अतिथि धन्नूलाल सेन, ईश्वर श्रीवास, अनुप श्रीवास, मोती  श्रीवास और निशा श्रीवास उपस्थित थी।

इस अवसर पर विजय कौशिक ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार सरकार के दो बार मुख्यमंत्री रहे। वे दलित शोषित पीडि़त समाज के लिए हमेशा आवाज बने। उन्होने रुढ़ीवादी विचारों का विरोध करते अपनी माता  के मृत्यु भोज नहीं कराकर सामजिक जन चेतना जगाई तथा उन्हीं धन को समाज कार्य में लगा दिया था।   देवशरण सेन ने कहा आज ठाकुर की 100वीं जन्मजयंती पर केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न प्रदान करना निश्चित ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि है।  अनुप श्रीवास ने कहा की ठाकुर शोषित, गरीब परिवार को न्याय और अधिकार दिलाने समाज हित में अपनी सेना बनाकर 400 बन्दुके भी खरीद ली थी।

ईश्वर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन सामजिक समरसता के कार्य, सामाजिक सदभावना के साथ कार्य में लगा। यह जानकरी जिला मीडिया प्रभारी प्रेमलाल सेन ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news