राजनांदगांव

शत-प्रतिशत मतदान करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ
27-Jan-2024 5:03 PM
शत-प्रतिशत मतदान करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जनवरी।  14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत मोहला के सभागार में आयोजित किया गया। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में भावी एवं नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड  प्रदाय कर सम्मानित किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूह ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वाला देश है।  भारत की जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सरकार का गठन करती है। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर, जिला मास्टर ट्रेनर शाहिद कुरैशी, बुजुर्ग मतदाता, भावी मतदाता स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news