सूरजपुर

वन विभाग की जमीन पर कब्जा, जेसीबी जब्त
28-Jan-2024 10:34 PM
वन विभाग की जमीन पर कब्जा, जेसीबी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 28 जनवरी। वन विभाग के जमीन को कब्जा करने के मामले में एक जेसीबी मशीन को जब्त कर राजसात की जा रही है, वहीं इस मामले में वन विभाग द्वारा पाँच लोगों को आरोपी बनाया गया है।

   मामला परिक्षेत्र के ग्राम बागड़ी के बंगा टिकरा कक्ष क्रमांक 2759 का मामला है, जहाँ पहले से ही वन भूमि में काबिज श्यामपति, सुबक, समर एवं सोहन ने अमदरी निवासी शिव कुमार गुप्ता की जेसीबी मशीन बुलवाकर अपने काबिज भूमि के अलावा वन विभाग द्वारा फेंसिंग के बाद छोड़े गए भूमि पर समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा था। आरोपियों ने समतलीकरण के दौरान वहाँ लगे साल के पेड़ को भी गिराने का प्रयास किया जा रहा था।

आरोपियों ने साल के पेड़ के आसपास के मिट्टी को जेसीबी की मदद से पूरी तरह खोदकर पेड़ गिरने की भी कोशिश की जा रही थी, परंतु मामले की जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग का अमला मौके पर पहुँच गई जिससे आरोपी पेड़ को गिराने में कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे कार्य को तत्काल बंद करा दिया गया। जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर से जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है और आगे जेसीबी मशीन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। जेसीबी मशीन नेहा सिंह की बताई जा रही है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी शिव कुमार गुप्ता द्वारा उक्त जेसीबी मशीन से वन भूमि पर काबिज करने का मामला चल रहा है उक्त प्रकरण वन विभाग में आज तक लंबित है।

इस मामले में सहायक वनपरिक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि आरोपियों द्वारा मौके पर पहले से जो कब्जा किया गया था उसके अलावा हमारे वन विभाग की जो फेंसिंग है वहाँ ऊपर से इनके द्वारा जेसीबी मशीन से जोतवा कर मिट्टी को गिराया जा रहा था। पेड़ों को भी गिराने का प्रयास किया जा रहा था, पर वे सफल नहीं हो सके। मैं स्वयं और हमारा स्टाफ तत्काल वहाँ पहुँच गए थे।

आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण कायम कर दिया गया है। पूर्व में भी इसी सर्किल बीट ओकरा में शिव कुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से काम किया गया था, अभी पुन: प्रयास किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news