सूरजपुर

नाबालिग 4 दिन से लापता, तालाब में खोजबीन, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा
31-Jan-2024 7:48 PM
नाबालिग 4 दिन से लापता, तालाब में खोजबीन, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 31 जनवरी।
प्रतापपुर आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाला 10 वर्षीय बालक घर के सामने खेलते-खेलते  लापता हुआ। चार दिन से लापता बालक की तालाब में खोजबीन की गई, पर पता नहीं चला, वहीं डॉग स्क्वायड भी पहुंचा है।

लापता नाबालिग 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप कक्षा 4थीं का छात्र स्वामी  आत्मानंद स्कूल में पढ़ता है। वह अपने घर के सामने से खेलते हुए अचानक गायब हो गया। चार दिन बीत जाने के बाद भी  बालक का किसी प्रकार से सुराग नहीं लगने के कारण जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं हजारों की संख्या में लोग उक्त परिजनों के घर में आकर ढांढस बंधा रहे हैं। किसी प्रकार से बच्चा परिजनों को मिल जाए सभी दुआ कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि स्थानीय सूर्य मंदिर हनुमान मंदिर तालाब के ठीक सामने स्कूल रोड पर स्थित छोटू कश्यप का निवास है,जिनका इकलौता 10 वर्षीय पुत्र घर के आगे से खेलता हुआ 4 दिन पूर्व अचानक से गायब हो गया। परिजनों ने काफी छानबीन एवं खोज की, पर कहीं भी उक्त बच्चे का पता नहीं चला। इसके बाद स्थानीय प्रतापपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस मामला को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की खोजबीन  सहित सभी थाना में सूचित करते हुए चौक चौराहो सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर सघन जांच की जा रही है। गांव-गांव से लेकर शहर तक उक्त बच्चों के खोज के लिए अलाउंस भी कराया गया।

सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से भी लोगों ने शेयर करते हुए उक्त बच्चों का घर वापसी के लिए एक दूसरे को जनसंपर्क किया,मगर अभी तक किसी प्रकार का बच्चे का सुराग नहीं लग पाने के कारण अब परिवारजनों की चिंता बढ़ रहा है।

बच्चों के परिजनों की माने तो बच्चे को रविवार को 4 बजे के लगभग में सडक़ पर खेलते हुए देखा गया था उसके बाद अचानक से बच्चा गायब हो गया। देर शाम नहीं लौटने के कारण परिजन चिंतित दिखाई दिए, तथा 4 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त बच्चे का कहीं भी सुराग  नहीं चल पाया है।

थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने पूरे दलबल के साथ उक्त बच्चों को ढूंढने में रात दिन एक कर दिए हैं,लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल सका है।

बुधवार को पुलिस व प्रशासन  के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम स्थानीय घर के सामने पक्की तालाब में गोताखोरों के मदद से सुबह 7 बजे से लगातार 10 घंटा से तालाब का निरीक्षण कर रहे हैं। गोताखोर हर जगह तालाब की जांच की,फिर भी पता नहीं चल पाया। 

सुबह से डॉग स्क्वायड टीम उक्त बच्चों के घर से स्थानीय पक्की तालाब की ओर जाकर बार-बार रुक जा रहा है। डॉग स्क्वायड टीम रिशु कश्यप के कपड़े को सूंघकर चारों तरफ घूमते हुए स्थानीय पक्की तालाब की ओर इशारा कर रहा है, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी या घटना न हो, इस कारण से तालाब का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है।

एसडीआरएफ की टीम एवं पुलिस प्रशासन सहित आम नागरिकों ने के मांग पर गोताखोरों की मदद से पूरे तालाब का स्टीमर लाकर बारीकी से जांच किया जा रहा है, काफी बड़ा तालाब होने के कारण बारीकी से जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news