सूरजपुर

आबकारी कर्मियों पर फर्जी केस बना जेल भेजने का आरोप
08-Feb-2024 8:23 PM
आबकारी कर्मियों पर फर्जी केस बना जेल भेजने का आरोप

कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 8 फरवरी।
आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से केस बनाकर जेल भेजने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। पीडि़ता ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि 3 फरवरी को दिन 11 बजे आबकारी विभाग के लगभग 30 आदमी अचानक दबिश देकर मेरे घर घुस गये, उस समय हम दोनों पति-पत्नी थे, अचानक मेरे पति और मेरे को पकड़ कर बाहर निकाल दिये और गाली-गलौज करते हुए घर में रखे समानों को उथल-पुथल कर आलमारी का चाभी जबरन मांग कर अलमारी को खोलकर उसमें रखे सामान एवं रूपये 40,000/- (चालीस हजार रूपये) रखा था, उसे निकाल लिये और शराब बेचते हो कहकर गाली-गलौज करते रहे, तथा हमारे द्वारा मना करने पर भी आबकारी विभाग के लोगों के द्वारा जबरन मेरे पति को गाड़ी में बैठा कर ले गये।

तब उनके उपर फर्जी तरीके से 95 नग पौवा रखने के अपराध में जेल भेज दिये। जबकि मेरे घर में शराब का एक भी नग उक्त पौवा का नहीं मिला था। उक्त अधिकारियों के द्वारा जरबन 1,00,000/-रूपये की मांग करने पर मेरे द्वारा नहीं होने पर मना करने से धमकाते हुए कि तुमको भी साथ में गाड़ी में बैठाना पड़ेगा और मेरे पति को जबरन बैठा कर लेगये और बोले कि उक्त राशि नहीं दोगे तो तेरे पति को झूठे प्रकरण में जेल भेज देंगे। 

तत्पश्चात् उक्त राशि 1,00,000/- रूपये नहीं देने पर मेरे पति को झूठे प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिये है। 

आवेदिका ने कलेक्टर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए विधि अनुसार दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news