दुर्ग

ओमान में फंसी भिलाई की दीपिका अलसुबह पहुंची दिल्ली
09-Feb-2024 9:14 PM
ओमान में फंसी भिलाई की दीपिका अलसुबह पहुंची दिल्ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 9 फरवरी।
रोजगार की तलाश में ओमान देश पहुंच कुकिंग कार्य करने गई दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई खुर्सीपार निवासी 29 वर्षीय जोगी दीपिका आज अलसुबह लगभग 4 बजे दिल्ली पहुंच गई है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दिल्ली से रायपुर के लिए दीपिका की जिस फ्लाइट की टिकट बुक की थी, वह 11.55 बजे की थी जो कि दीपिका से मिस हो गई है। अब इंडिगो उन्हें मध्यान्ह 3.20 बजे की फ्लाइट से रायपुर भेज रही है। 

ज्ञात हो कि फ्लाइट मिस होने के बाद दीपिका ने विधायक रिकेश सेन से चर्चा की तो श्री सेन ने दिल्ली एयरपोर्ट बात कर अगली फ्लाइट से दीपिका को भेजने कहा है। 

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई विधानसभा अंतर्गत खुर्सीपार क्षेत्र से कुकिंग के काम को लेकर ओमान की राजधानी मस्कट गई 29 वर्षीय जोगी दीपिका वहां बंधक थी। विधायक रिकेश सेन ने इस मामले में तत्काल पहल करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से चर्चा कर केंद्रीय विदेश मंत्रालय से मस्कट इंडियन एंबेसी तक दीपिका को सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लाया गया। 

कल रात को 10 बजे मस्कट विमान से  सुबह दीपिका दिल्ली पहुंची, जहां से रायपुर के लिए फ्लाइट मिस होने के बाद वह अब मध्यान्ह 3.20 की फ्लाइट से रायपुर पहुंचेगी। 

दीपिका और मुकेश की 4 साल की बच्ची वैष्णवी और 6 साल का बेटा समर, जो कि पिता के साथ ही भिलाई में हैं, वो भी काफी खुश हैं। 

मुकेश ने बताया कि विधायक रिकेश सेन ने उनसे कहा कि दीपिका के काम की व्यवस्था वो भिलाई में ही कर देंगे, पूरा परिवार एक साथ रहो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news