दुर्ग

जन-जन का बजट-जितेन्द्र वर्मा
10-Feb-2024 3:27 PM
जन-जन का बजट-जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग, 10 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट का जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने अभिनंदन कर हर्ष व्यक्त किया। जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि ये बजट सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों व क्षेत्रों के विकास को समाहित किया गया है। दुर्ग जिले को करोड़ो रुपयों की सौगात दिया जाना, इस बजट को दुर्ग जिले के जनता के लिए खास बनाता है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट का केंद्र बिंदु ज्ञान है, जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को केंद्रित करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण, उद्योग प्रोत्साहन, अतिरिक्त पूंजी निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रस्तुत बजट में प्रदेश के आर्थिक विकास की आधारशिला रखी गई है, जो अगले 5 वर्षों में प्रदेश की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुँचाने का रोड मैप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news