दुर्ग

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल दो पाली में
10-Feb-2024 3:31 PM
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल दो पाली में

दुर्ग, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। जिले में परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी और पन्द्रह जिला अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त की गई है। उक्त परीक्षा हेतु 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपादित कराने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज परीक्षा के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों का भली-भांति पालन सुनिश्चित करने कहा। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था आदि अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चत कर ले कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक, नाम व कोड क्रमांक से संबंधित फ्लैक्स परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर लगायी जाए। परीक्षा केन्द्र के कमरों में लाईट एवं पंखा की व्यवस्था के साथ पेयजल आदि का पुख्ता प्रबंध हो। परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करायी जाए। प्रश्न पत्र सील बंद हो, सभी केन्द्रों में निर्धारित समय पर ही प्रश्न पत्र खोली जाए तथा केन्द्र प्रभारी द्वारा आवश्यक प्रक्रिया संपन्न कर पूर्वान्ह 9.30 बजे तक परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायी जाए। प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा समाप्ति उपरांत केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित सील बंद पार्सल प्राप्त कर जिला कोषालय दुर्ग में जमा किये जाने हेतु नोडल अधिकारी को सौंपेंगे।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु हर संभव सहयोग के साथ केन्द्राध्यक्षों को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जरूरत पडऩे पर पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग मोबाईल नंबर 94791-92099 और 112 पर संपर्क करने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news