दुर्ग

जनदर्शन में मिले 142 आवेदन
13-Feb-2024 3:43 PM
जनदर्शन में मिले 142 आवेदन

दुर्ग, 13 फरवरी। ठेकेदार ने कांक्रीट सडक़ निर्माण का कार्य अपूर्ण छोड़ दिया है इससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा परेशान नगरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा जनसामान्य की ओर से जनदर्शन में आज 142 आवेदन सौंपे गए।

ज्ञापन सौंपने वालों शामिल लता साहू, पीआर लखेरा , गणेशराम देवांगन, बालेश्वर गजपाल आदि ने बताया कि पूर्वमंत्री ताम्रध्वज साहू  के निवास के पीछे कच्चे मार्ग को कांक्रीट सडक़ बनाने हेतु विधायक कोटे से राशि स्वीकृत हुआ था मार्ग निर्माण के लिए विधायक कोटे से राशि स्वीकृत होने के पश्चात ठेकेदार  नमन पाटनी ने मार्ग का कार्य प्रारंभ किया था।  बहुत थोड़ा सा निर्माण कार्य कर ठेकेदार ने लंबे समय से कार्य बंद कर दिया है कॉलोनीवासियों द्वारा ठेकेदार से बार बार निवेदन किये जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है।

अधूरे निर्माण के कारण मलबा फैल गया है एवं उबड़-खाबड़ होकर रास्ता पहले से ज्यादा खराब हो गया है जिसके कारण आये दिन लोग इसमें फिसल कर गिर रहे है, विशेष रूप से बच्चे और महिलायें दुर्घटना के शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ठेकेदार द्वारा आचार संहिता लगने के कारण कार्य बंद होना बतलाया जाता है। उन्होंने बारिश के पूर्व इस मार्ग को पूर्ण कराने की मांग की   

   इसी प्रकार विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद निवासी ने सीवरेज टैंक को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद में हाउसिंग बोर्ड द्वारा सीवरेज टंकी बनाया गया है। जो जर्जर अवस्था में होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी बहते रहता है, जिसकी बदबू और गंदगी से कॉलोनीवासी परेशान है। वर्तमान में घर के सामने एक और सीवरेज टंकी बनाई जा रही हैं। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। वहीं नगपुरा निवासी एक आवेदिका ने बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम कर परिवार एवं बच्चे के पढ़ाई का खर्च उठाती है। वर्तमान में पढ़ाई का खर्च उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  बच्चे के भविष्य को देखते हुए उन्होंने छात्रवृत्ति  राशि की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आदिमजाति एवं कल्याण विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । शारदापारा केम्प 2 के निवासियों ने स्कूल के पास कचरा डम्प न कर उस स्थान पर बच्चों के खेलकूद के लिए आरक्षित करने आवेदन दिया। युग निर्माण स्कूल के पास कूड़ा कचरा डम्पिंग किया जाता है, जिसके कारण यहां रहने वाले आसपास के घरों में कचरा उडक़र अंदर घर में पहुंच जाता है। एकत्रित किए गए कूड़ा कचरा से दुर्गंध आती है। इससे आवारा मवेशियों का आना भी लगा रहता है। कचरे के बदबू से गंभीर संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है। जनदर्शन में आज पट्टा प्रदान करने, आवास,राशन कार्ड में नाम जोड़वाने, छत के ऊपर से बिजली तार हटाने, राशनकार्ड बनाने, अवैध कब्जा इत्यादि से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news