दुर्ग

साइंस कॉलेज में लेक्चर सीरीज का आयोजन
13-Feb-2024 3:45 PM
साइंस कॉलेज में लेक्चर सीरीज का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 फरवरी।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग द्वारा लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया, जिसके स्पोन्सर पीएम उषा है। 

इस सीरीज में आज छात्रों को डॉ. उषा किरण अग्रवाल, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, शास.डी.बी. महाविद्यालय, रायपुर का सानिध्य प्राप्त हुआ। अपने सायकोलॉजी में स्केलिंग टेक्नीक के महत्व पर बहुत ही गहराई एवं सरल शब्दों में प्रकाश डाला। किसी मनुष्य के पर्सनालिटी को चेक करने की या यूं कहें कि हमेशा सकारात्मक चेकिंग किस प्रकार करनी चाहिए। हमें अपने भारत का हैपीनेश इंडेक्स बढ़ाना है, जिसके लिए आज के युवाओं को खुश रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसके लिए आपने कहा कि कैसे हमें हमेशा आशावादी रहना है भले ही निराश होने के 1000 कारण मिल जाये लेकिन हमें 1 किरण आशा की जलाकर रखनी है और आशावादी बने रहना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिभा शर्मा ने किया तथा डॉ. रचिता श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अतिथि सहायक प्राध्यापक पुष्पलता निर्मलकर भी उपस्थित रही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news