दुर्ग

महतारी वंदन योजना फार्म पर हस्ताक्षर करने कांग्रेसी पार्षद ले रही रुपये, वीडियो फैला
16-Feb-2024 2:51 PM
महतारी वंदन योजना फार्म पर हस्ताक्षर करने कांग्रेसी पार्षद ले रही रुपये, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। फार्म भरने व हस्ताक्षर करने के नाम पर लोगों से रूपये लिए जा रहे हैं, शिकायत है कि भिलाई निगम क्षेत्र में अब भी कैम्प, रामनगर, सुपेला, बीएसपी टाउनशिप, नेहरू नगर, खुर्सीपार में कई च्वाइस सेंटर आनलाइन फार्म सबमिट करने के लिए 100-100 रूपये ले रहे हैं, उनके द्वारा बाकायदा बताया भी जा रहा है कि फार्म यहां वहां जमा करने से वो मिस हो जाएंगे इसलिए डायरेक्ट रूपये देकर आनलाईन जमा कर दें। हितग्राही भी उहापोह में रूपये गिनने मजबूर हैं।

भिलाई में इन दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट अनेक वीडियो भी विभिन्न ग्रुपों में वायरल हो रहे हैं। उनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिन्हें देख स्पष्ट होता है कि महतारी वंदन योजना को कई लोगों ने फार्म वितरण, वेरीफिकेशन और जमा करवाने का काम लेकर इसे इनकम का जरिया बना लिया है जबकि सरकार ने साफ कहा है कि महतारी वंदन योजना का प्रोसेस नि:शुल्क है। च्वाइस सेंटर में जमा का निर्धारित शुल्क भी अधिकतम 30 रूपये तय है।

ज्ञात हो कि भिलाई निगम क्षेत्र की एक कांग्रेसी पार्षद ने तो वीडियो में साफ कह दिया कि रात तक काम करती हूं इसलिए लेती हूं रुपये। अब भाजपा पार्षदों ने संभाग आयुक्त से उसे बर्खास्त करने की मांग की है। रिसाली की इस कांग्रेस पार्षद व एमआईसी मेंबर पर हस्ताक्षर करने के एवज में 20-20 रुपये लेने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिली तो भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोला और पार्षद को पद से बर्खास्त करने के लिए संभाग आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। एक वीडियो में पार्षद कह भी रही हैं कि सुबह नौ बजे से 11 बजे तक काम करती हूं इसलिए 20-20 रुपये लेती हूं।

गौरतलब है कि सभी निकायों में महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया जा रहा है, यह फार्म पूरी तरह से नि:शुल्क है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों द्वारा फार्म भरने में सहयोग किया जा रहा है, पर कहीं कही यह सुनने में मिल रहा है कि फार्म भरने, फार्म में हस्ताक्षर करने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं। कहीं 100-100 रुपये लिए जाने की शिकायत मिल रही है तो कहीं 20-20 रुपये लिए जाने की शिकायत आ रही है। सप्ताह भर पूर्व एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा फार्म भरने के एवज में हितग्राहियों से 100-100 रुपये लिए जाने की शिकायत मिली थी।

भाजयुमो द्वारा की गई शिकायत को सही पाए जाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया था। वायरल एक वीडियो में हितग्राही बता रहे हैं कि फार्म में हस्ताक्षर करने के एवज में 20-20 रुपये मांगे गए तथा उन्होंने दिए भी वहीं एक दूसरा वीडियो जिसमें वार्ड 15 मोहारीभाठा रिसाली निगम की कांग्रेस पार्षद व महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी ईश्वरी साहू अपने घर पर फार्म भर रही हैं तथा उनके टेबल पर 20-20 रुपये रखे हुए हैं। संबंधित व्यक्ति द्वारा पैसे लिए जाने के सवाल पर कहती हैं कि सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक काम करती हूं इसके एवज में पैसे लेती हूं।  वीडियो वायरल होने के बाद रिसाली निगम में हडक़ंप मचा हुआ है।

भाजपा पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 19 (अ) के तहत कांग्रेस पार्षद व एमआइसी मेंबर ईश्वरी साहू को पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

 रिसाली भाजपा पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया कि जिन लोगों ने पैसे दिए हैं, उनके बयान निगम प्रशासन ने दर्ज कर लिए हैं। संभाग आयुक्त कार्यालय में धारा 19 (अ) के तहत पार्षद को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

 इस संबंध में पार्षद ईश्वरी साहू का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन लगाया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news