राजनांदगांव

कृषि पंप तकनीशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
17-Feb-2024 2:50 PM
कृषि पंप तकनीशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा कृषि पंप तकनीशियनों को ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने, ऊर्जा दक्ष पंपों के चयन संचालन, संधारण व सुरक्षा की जानकारी और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से क्रेडा जिला कार्यालय राजनांदगांव अंतर्गत संभाग स्तरीय कृषि पंप तकनीशियनों का पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षणार्थीयों को उनके सौर कृषि पंप का चयन, संचालन, संधारण कर ऊर्जा एवं जल संरक्षण में अधिक दक्षतापूर्वक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग करने से न केवल ऊर्जा की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा भी होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रशिक्षणार्थी दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बनेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग के अधीक्षण अभियंता भानुप्रताप ने संभाग स्तरीय कृषि पंप तकनीशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि पंपों के चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा बचत के लिए स्टार रेटेड कृषि पंपों की सहायता से विद्युत की खपत को कम किया जा सकता है। साथ ही सोलर पंप का उपयोग कर कृषि सिंचाई में होने वाले जल का संरक्षण किया जा सकता है। 

केएसबी पंप निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि चंद्रहास द्वारा वर्तमान में स्थापित हो रहे केएसबी के पंप एवं कंट्रोलर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रोटोसोल पंप कंपनी के प्रतिनिधि हेमंत सिन्हा द्वारा पूर्व में स्थापित कंट्रोलर एवं पंप के स्थापना एवं संचालन व संधारण की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा संभाग दुर्ग के जिला-कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग एवं राजनांदगांव से पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

प्रशिक्षणार्थियों ने फिल्ड विजिट में ग्राम नंदई निवासी युगल किशोर के खेत में स्थापित 5 एचपी सबमर्सिबल पंप का अवलोकन किया। कृषक द्वारा अपने तीन एकड़ के खेत में मटर एवं सब्जी की खेती की गई है। संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में जिला प्रभारी पूर्णिमा गुप्ता एवं कौशल विभाग के सहायक संचालक देवेन्द्र महेश्वरी व जोनल कार्यालय के सहायक अभियंता नितेश बंछोर, दिनेश चंद्रा, उप अभियंता हेमराज बंजारे, मेघराज साहू, सरोज ठाकुर, चंदन वर्मा, धीरज वर्मा, रविचरण भण्डारी, गौरव मेश्राम, धनेश्वर चंद्रवंशी, दीपक सिन्हा एवं क्रेडा जिला कार्यालय राजनांदगांव के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news