जशपुर

34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन
17-Feb-2024 3:49 PM
34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन

विभिन्न जन-जागरूकता, यातायात नियमों एवं संकेतों की दी जानकारी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 17 फरवरी।
जिला पुलिस जशपुर द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान समापन कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार, एनसीसी, स्काउट गाईड, नेहरू युवा केंद्र, सडक़ सुरक्षा मितान एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों  को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात पुलिस द्वारा किस तरह बारिश, धूप, ठंड में भी खड़े होकर यातायात को सुगम बनाने के लिए मेहनत करते हैं इस प्रकार हमें भी अपने कर्तव्यों को ध्यान देते हुए यातायात नियमों का पालन करें। जिले में विगत वर्ष 2023 में हुए सडक़ दुर्घटना मृतक और घायलों की संख्या बताते हुए दुर्घटना के प्रमुख कारणों को बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझा दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन द्वारा सडक़ सुरक्षा माह मनाने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि सडक़ सुरक्षा में पहले सप्ताह के रूप में मनाया जाता था दुर्घटना के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष सडक़ सुरक्षा माह के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्घटना में जितनी मौतें हो रही है उतनी मौतें किसी भी महामारी युद्ध में नहीं हो रही है यह चिंता का विषय है कि सडक़ दुर्घटना में इतनी मृत्यु हो रही है नौजवान यूको को समझाइए देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय रोमांच न करें, अगर रोमांच करना है तो पुलिस विभाग में, आर्मी, अग्नि वीर, नेवी में ज्वाइन कीजिए और इस देश के दुश्मनों से लड़ाई करें और देश को बचाएं, और स्कूली छात्र-छात्राओं को समझे देते हुए कहा कि हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वहां न चलाएं, तेज रफ्तार वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, हमेशा यातायात नियमों एवं संकेत का पालन करें।

उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक 34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों एवं एनसीसी, स्काउट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के बच्चों की रैली एवं ड्यूटी लगा लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं स्कूलों में बच्चों के लिए किया गया। यातायात संबंधी चित्रकला, निबंध, स्लोगन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लर्निंग लाइसेंस शिविर वाहन चालकों का स्वास्थ्य, नेत्र, बीपी, शुगर परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन एवं ऑटो चालकों को निर्धारित वर्दी तथा नेम प्लेट ऑटो मालिक एवं चालकों का मोबाइल नंबर लिखवाने हेतु प्रेरित किया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक चालकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के समापन दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता चित्रकला, निबंध, स्लोगन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। गुड सेमेरिटन के तहत सडक़ों पर घटित सडक़ दुर्घटना में घायलों को तुरंत मदद करने वाले आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सडक़ सुरक्षा माह आयोजित हेतु प्राप्त निर्देशानुसार जिला पुलिस बल जशपुर द्वारा यातायात सडक़ सुरक्षा माह हेतु कार्य योजना तैयार कर दिनांक 15 जनवरी 2024 को 34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ पुलिस अनु विभाग के अधिकारी कार्यालय जशपुर के प्रांगण में गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। 
जिसमें सडक़ सुरक्षा माह मने जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। 

इस क्रम में जिला पुलिस जशपुर द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के प्रत्येक दिवस में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों में जाकर बैनर पोस्टर पंपलेट के माध्यम से बच्चों तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात संकेत सिग्नल दिशा ज्ञान सडक़ पर चलने के नियम तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, नाबालिकों को वहां नहीं चलाने, तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सदैव अपने पास रखने एवं हेलमेट की उपयोगिता,  सीट बेल्ट की उपयोगिता तथा स्कूल में जाकर बच्चों के लिए यातायात संबंधी रंगोली चित्रकला निबंध स्लोगन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अवसर पर 07 स्कूलों  में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें 3980 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। 
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 16 जनवरी को गृह ग्राम बगिया निवास स्थान से विशाल हेलमेट रैली एवं अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लगभग 450 दो पहिया वाहन चालक सम्मिलित हुए। 

34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक जिले में विभिन्न   जन जागरूकता की गई। इनमें 07 स्कूलों में 3980 बच्चों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार  03 जन जागरूकता रैली में 3600 लोगों, 05 जगह हेलमेट रैली 1000 लोगो, 04 जगहों स्कूली बसों एवं ऑटो वाहन का फिटनेस चेक में 4398 लोगों, 31 जगह व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 4000, 31 स्वास्थ्य एवं नेत्र प्रशिक्षण शिविर की आयोजन में   5000, प्रदर्शनी 05 स्थलो में 600, आम सडक़ एवं बाजारों में जागरूकता अभियान 31 जगह में 6400, चौक-चौराहों में वाहन चालकों को समझाइए 28 जगह में 3500, अंजोर रथ 20 जगह मे 3000, हाईवे पेट्रोलिंग 31 जगह में 5000,  750 बिना नंबर वाले वाहनों पर नंबर लिखा गया  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी प्रदर्शन में 3000, रिलेशनशिप का आयोजन 02 स्थानों पर 300, समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास 01 स्थान पर 300, सडक़ सुरक्षा मितान प्रशिक्षण 01 स्थान पर 80, आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम पट्टी  05 स्थानों पर 565, साइकिल पर रेडियम पट्टी साथ स्थान पर संख्या 610 लोगों को जागरूक किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news