राजनांदगांव

जन्मदिन मनाने के कुछ घंटे बाद मासूम संग ट्रेन के सामने मां ने लगाई छलांग
18-Feb-2024 1:14 PM
जन्मदिन मनाने के कुछ घंटे बाद मासूम संग ट्रेन के सामने मां ने लगाई छलांग

बच्चा सकुशल, मां की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
बजरंगपुर नवागांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर एक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। हादसे में महिला की जहां मौत हो गई, वहीं बच्चा सकुशल बच गया।  चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगपुर नवागांव स्थित बीडी श्रमिक कॉलोनी की रहने वाली मोना लाकेश्वरी रामटेके शुक्रवार देर रात को पटरी पर बच्चे को लेकर जान देने के इरादे से ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया, वहीं महिला की मौत हो गई। 

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि घटना से कुछ घंटे पूर्व महिला ने अपने पति मुकेश रामटेके व अन्य पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में  मासूम बच्चे का जन्मदिन मनाया। केक काटने के अलावा घर में मेहमानों को भोजन भी महिला ने परोसा। रात लगभग 11 बजे अचानक मासूम बच्चे को लेकर बीड़ी श्रमिक कॉलोनी के पीछे स्थित पटरी पर महिला पहुंच गई। सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने उसने छलांग लगा दी। 

मालगाड़ी के तेज झटके के कारण मां और बच्चा छिंटककर दूर जा गिरे। इस हादसे में मोना रामटेके की मौत हो गई। घटना के कुछ समय बाद परिवार के लोग पटरी की ओर पहुंचे, जहां बच्चे को सही सलामत देखकर परिवार के लोगों ने उसे उठा लिया, जबकि महिला की मौत हो चुकी थी। 

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी नरेश बंजारे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खुदकुशी की। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। 
बताया जा रहा है कि बर्थ-डे मनाने के बाद पति के साथ महिला की किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। इसी के चलते महिला ने उक्त कदम उठाया।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news