राजनांदगांव

स्वदेशी के दौर में देश तेजी से दौडऩे लगा है-परवानी
18-Feb-2024 2:16 PM
स्वदेशी के दौर में देश तेजी से दौडऩे लगा है-परवानी

स्वदेशी मेले का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
भारतीय विपणन संघ द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का शनिवार को स्टेट हाईस्कूल में संध्या 7 बजे शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी व   अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजेश ताम्रकार ने की।

मुख्य अतिथि चेंबर के अध्यक्ष श्री पारवानी  ने कहा कि आज स्वदेशी उत्पादों को लोग अपने दैनिक जीवन में शामिल कर रहे हैं और जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल का वोकल का नारा दिया है, तब से देश की जनता लोकल उत्पादों के महत्व को आसानी से समझ रही है और इसे उपयोग में ला रही है। विदेशी वस्तुओं का उपयोग धीरे-धीरे घटने लगा है। उन्होंने कहा कि  जिन देशों में स्वदेशी उत्पादों का तेजी से उपयोग होता है, विक्रय होता है, वह देश तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में आ रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने  देश की जनता अब समझदार हो चुकी है और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने लगी है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं,  जब देश विश्व गुरु बनेगा।

अध्यक्षता करते  राजेश ताम्रकार ने कहा कि इस आयोजन से सामाजिक समरसता के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों से सामाजिक एकीकरण का सिद्धांत भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकजुटता एवं आपसी व्यवहार मजबूत होता है और स्वदेशी के उपयोग से भारत की शक्ति बढ़ती है भारत का भविष्य उज्जवल होता है। आज गांव-शहर की एक ही पुकार है कि स्वदेशी उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा विक्रय हो सके। उद्यमिता और स्वरोजगार के क्षेत्र को भी स्वदेशी ने मजबूती प्रदान की है।

विशेष अतिथि के रूप में श्री स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, विष्णु साव एवं बसंत लता निर्वाणी ने भी आयोजन के संदर्भ में जानकारी दी। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वदेशी का आचरण और उपयोग करने से देश आत्मनिर्भर होगा। अतुल व्यास ने वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, वरिष्ठ नेता सुरेश एच. लाल,  माधुरी जैन, विनोद डढडा, योगेश बागड़ी, राजा मखीजा, किशुन यदु, सुब्रत चाकी, आलोक बिंदल,  ईश्वर शर्मा, संदीप भट्टाचार्य, भीष्म देवांगन, अनूप श्रीवास, भागचंद गिडिय़ा,  आनंद वर्गीस, साधना तिवारी, सुधा पवार, संगीता शुक्ला, अनिमेष राय, हकीम खान, उज्जवल  कसरे,  रितेश देवांगन, कमल सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी स्वदेशी मेले के प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा एवं अमर लालवानी ने दी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news